Home समाचार छोटी दुकान बंद बड़े दुकानों में लगी भीड़

छोटी दुकान बंद बड़े दुकानों में लगी भीड़

17
0


धरमजयगढ़- जोहार छत्तीसगढ़।

पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। केन्द्र सरकार भी इस खतरनाक वायरस से निपटने पूरा प्रयास कर रही है। कोरोना से बचने प्रचार-प्रसार के माध्यम से सभी को सचेत किया जा रहा वहीं छ.ग. सरकार भी कोरोना वायरस को लेकर गंभीर है। प्रदेश सरकार ने अनेक कठोर कदम उठाये हैं। कोरोना से प्रभावित लोगों का आपदा राहत कोष से इलाज कराने का निर्णय लिया एवं इससे बचने अनेक माध्यम से प्रचार-प्रसार कर सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी गई है। पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई एवं नगरीय क्षेत्रों में स्थित समस्त, चौपाटी, बाजार या अन्य स्थलों जहां पकौड़ा, फास्टफूड तथा अन्य खाद्य वस्तु विक्रय हेतु अस्थायी ठेले बंद रखने आदेश जारी किए गए है। शासन द्वारा उठाया गया यह बहुत अच्छा कदम है। नगर पंचायत धरमजयगढ़ क्षेत्र में भी प्रशासन ने तत्काल अमल करते हुए ठेले, गुमटी बंद करा दिए छेोटे दुकान तो बंद हो गए लेकिन इससे बड़े दुकान में भीड़ बढ़ गई। कल जनता कप्र्यू को लेकर आज किराना दुकान सब्जी, दुकान, फलदुकान में ज्यादातर खरीददारी करते हुए देखे जा रहे हैं। कोरोना से बचने सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here