Home छत्तीसगढ़ जोहार छत्तीसगढ़ परिवार की अपील

जोहार छत्तीसगढ़ परिवार की अपील

20
0


प्रिय प्रदेशवासियों,
पूरा विश्व कोरोना वायरस से जूझ रहा है।भारत सरकार भी इसे महामारी घोषित किया है।छत्तीसगढ़ में भी एक व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजेटिव मिला है, यहाँ कि सरकार इस बीमारी को लेकर बहुत गम्भीर है,इससे निपटने अनेक महत्त्वपूर्ण फैसले लिए हैं। कोरोना वायरस से ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है बल्कि जरूरत है तो सावधानी बरतने की।जिसमें प्रमुख रूप से भीड़ भाड़ जगहों पर न जाना। कई बार हाथों को अच्छे से धोना। बाहर मे नास्ता,भोजन नहीँ करना। प्रधानमंत्री मोदी जी ने समस्त देशवासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने आग्रह किया है।जिसे गम्भीरता से लेते हुए हम सब को इसे पालन करना चाहिए।जनता कर्फ्यू के लिए कल प्रातः7 बजे से रात्रि 9 बजे अपने घरों में ही रहना है।बहुत ज्यादा जरूरी होने पर बाहर निकलें।जोहार परिवार भी आप से आग्रह करती है। इस कोरोना वायरस को मिटाने सब सहयोग करें। अपने आस पड़ोस में विदेश या अन्य प्रदेश से कोई आया हो तो उसकी जानकारी निकटतम किसी अधिकारी को अवश्य दें। आपके द्वारा किया गया हर अच्छी पहल देश हित में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here