कोरिया। चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल ने आज निगम दफ्तर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक आपात बैठक की जिसमें तैयारियो की विस्तृत समीक्षा निगम अमले के साथ की । बैठक में महापौर कंचन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए इंतजामों की नियमित समीक्षा की औऱ निगरानी करने के विशेष निर्देश दिए । महापौर ने लोगो को सजग औऱ जागरूक रहने तथा भीड़-भाड़ से बचने की हिदायत भी दी ।महापौर ने लोगों से अपील की कि खाँसने, छीकने, हाथ मिलाने, मुँह , नाक और आंखों को छूने से भी कॅरोना वायरस फैलता है इस पर सजग रहकर हमको मास्क लगाकर व साबुन से हाथ धो कर रहे। उन्होंने इस वायरस से बचने के लिए दिन में बार-बार साबुन व गुनगुने पानी से हाथ औऱ मुँह धोने की सलाह दी । इस आपात बैठक निगम आयुक्त सुमन राज, निगम सचिव श्याम देश पांडेय, पूजा मेश्राम, एमआईसी पार्षद शिवांश जैन, साबिर खान, संदीप सोनवानी, विशाल खांडा, राजा मुखर्जी, शहाबुद्दीन, प्रकाश बेहरा, समीर गौड़, मौजूद रहे।