Home समाचार विद्युत विभाग का नया कारनामा, बिना बिजली के ही भेज रहे हजारों...

विद्युत विभाग का नया कारनामा, बिना बिजली के ही भेज रहे हजारों का बिल

36
0


कोरिया। मनेंन्द्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पाराडोल में एक अजीब सी लापरवाही उजागर हुई है। मामला विद्युत विभाग का है जहां ग्रामवासियों के मन में विद्युत विभाग के प्रति काफी रोष और गुस्सा फू ट रहा है। यह कोई नया मामला नहीं है पूर्व में भी ऐसे कई मामले उजागर हुए हैं। ग्राम पाराडोल के वार्ड क्रमांक 2 के निवासियों मटुक लाल, परसराम तथा रामधन कुर्रे ने बताया कि पिछले 2 महीनों से विद्युत विभाग के द्वारा हमें हजार-हजार रूपये का बिजली बिल भेजा जा रहा है। बिजली विभाग के बिल वितरण करने वाले कर्मचारी से भी इस बात को कहा गया कि हमारे घर में बिजली की सुविधा नहीं है तो बिल किस बात का पर वो बिल थमा कर चले गए। ग्रामीणों नें बताया कि हमारे घर से विद्युत पोल काफ ी दूर है और हमारे द्वारा पोल लगाने की मांग की गई थी तो विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा कहा गया किया तार और खंबें की व्यावस्था कर लो हम आकर लगा देंगे और हम लोगों को मीटर थमा कर चले गए और 2 दिन बाद मीटर वापस ले गए और तब से बिजली बिल का सिलसिला शुरू हो गया है। जबकि हमारे घरों में बिजली कनेक्सन भी नहीं है ना ही मीटर लगा है लेकिन बिजली बिल निरंतर आ रहा है। जहां छ.ग. शासन द्वारा विद्युत बिल को हाफ करने का वादा किया गया था वहीं दूसरी ओर बगैर बिजली दिए ही हजार-हजार रूपये का बिल भेजा जा रहा है जो कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही को उजागर कर रहा है। * ग्रामवासियों का बिजली बिल लाकर दीजिए मंै चेक करवाती हूं और जो भी त्रृटि हुई है उसका सुधार कराया जाऐगा।
जे.ई, विद्युत विभाग मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here