धरमजयगढ़ ।

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर इन दिनों पूरा देश हाई अलर्ट है।और शासन प्रशासन इस वायरस से निपटने हर बारीकियों पर निगरानी कर रही हैं।ऐसे में धरमजयगढ़ नगर भी इस भयानक वायरस के ख़ौप से अछूता नहीं है और इसी कड़ी में धरमजयगढ़ व्यवहार न्यायालय ने भी फ़रमान जारी किया है कि न्यायालय के अंदर प्रवेश से पहले लोगो को साबुन तथा सेनेटाइजर से हाथ धुलवाया जा रहा है ऐसे में दूर दराज से आए हुए ग्रामीणों को इस वायरस के संक्रमण से रोकने एव जागरूक करने स्थानीय अधिवक्ताओ ने भी कमर कस ली है।और अपने पक्षकारो से मिलने के पूर्व सफाई पर विषेश फ़ोकस किया जा रहा है।ताकि दानवरूपी कलयुग के इस वायरस को रोका जा सके। कोरोना वायरस को लेकर शासन युद्धस्तर पर मैदान में है।जिसमे गांव के आंगनबाड़ी से लेकर मोबाइल के रिंगटोन तक मे इससे बचने और रोकथाम के उपाय बताए जा रहे हैं किंतु आदिवासी क्षेत्रों में आज भी कई ऐसे लोग है जिन्हें कोरोना जैसे खतरनाक वायरस की जानकारी नहीं है ऐसे में न्यायालय पहुंचे के ग्रामीण हैरत में देखे जा रहे हैं की आखिर माजरा क्या है कि उन्हें न्यायालय के भीतर प्रवेश से पहले साबून और हैंडवॉश क्यो थमाया जा रहा है।