Home समाचार कंचनपुर में बनेगा 200 बिस्तर का सर्वसुविधायुक्त जिला अस्पताल…

कंचनपुर में बनेगा 200 बिस्तर का सर्वसुविधायुक्त जिला अस्पताल…

44
0

कोरिया । बैकुंठपुर स्थानीय विधायक अंबिका सिंहदेव की पहल पर कोरिया जिले में शीघ्र स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होने वाली है। बैकुंठपुर स्थित जिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या व जगह की कमी को देखते हुए जिले का सबसे बड़ा 200 बिस्तर का जिला अस्पताल कंचनपुर में बनेगा। जिला अस्पताल के निर्माण के लिये बुधवार को बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव ने कलेक्टर डोमन सिंह व राजस्व अमले के साथ कंचनपुर में जमीन का निरीक्षण किया।कंचनपुर में जिला अस्पताल के अलावा 15 करोड़ की लागत से अलग से बच्चों का अस्पताल भी बनेगा।बुधवार की सुबह बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव, कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह, सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा के साथ सीएमएचओ कार्यालय के पास स्थित ड्रग वेयर हाउस पर पहुंची। उनके साथ एसडीएम बैकुंठपुर ए एस पैकरा, हल्का पटवारी योगेश गुप्ता व अन्य राजस्व अमला भी उपस्थित था। जमीन के निरीक्षण के बाद कलेक्टर डोमन सिंह ने विधायक अम्बिका सिंहदेव को 200 बिस्तरीय जिला अस्पताल का नक्शा दिखाया। तथा सर्वसुविधायुक्त अस्पताल के बारे में विस्तार से बताया। बैकुंठपुर विधायक ने प्लान के हिसाब से पार्किंग, चिकित्सकों व स्टाफ के निवास की पूरी जानकारी ली। उन्होंने सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा को जल्द से जल्द सीजीएमएससी के साथ बैठक कर निर्माण को लेकर औपचरिकता पूरी करने को कहा। इस सम्बंध में बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव ने बताया कि काका साहब (कोरिया कुमार) का सपना था कि जिले में सर्वसुविधायुक्त अस्पताल बने जहां क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। उनका यह अपना अब कंचनपुर में साकार हो रहा है। उन्होंने आगे बताया कि बैकुंठपुर स्थित जिला अस्पताल अब छोटा पड़ने लगा है। जिसे देखते हुये 200 बिस्तर के अस्पताल की बेहद जरूरत है। साथ बच्चों का भी अस्पताल यहीं बनेगा। जिसके लिये 15 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है।उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कंचनपुर में सीएमएचओ कार्यालय के पास कई प्रशिक्षण केंद्र बने हुए हैं। आसपास काफी शासकीय भूमि भी है, और शहर से काफी करीब भी है। गौरवपथ बन जाने से आवागमन की भी सहूलियत है। यही कारण है कि बिधायक अम्बिका सिंहदेव इस क्षेत्र को मेडिकल हब बनाना चाहती है। यहां सर्वसुविधायुक्त 200 बिस्तरीय जिला अस्पताल बन जाने से लोगो को इलाज हेतु अन्यत्र कही जाने की जरूरत नही होगी और स्थानीय स्तर पर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here