Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में कामधेनु सेना का होगा विस्तार- प्रदेश महासचिव नारायण बाईन

छत्तीसगढ़ में कामधेनु सेना का होगा विस्तार- प्रदेश महासचिव नारायण बाईन

134
0

रायपुर-जोहार छत्तीसगढ़। पूरे देश में कामधेनु सेना द्वारा काम बहुत ही अच्छे तरीके से गौवंशों के देख भाल के लिए किया जा रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी कामधेनु सेना की टीम लगातार काम कर रहे हैं। कामधेनु सेना के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द्र तिवारी व प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ नारायण बाईन ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताये कि छत्तीसगढ़ में भी जल्द कामधेनु सेना का विस्तार करते हुए हर जिले, ब्लॉक में गौ सेवा करने वालों की टीम बनाया जायेगा। कामधेनु सेना में जुडऩे के लिए प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द्र तिवारी का मोबाईल नम्बर 8839259771 एवं प्रदेश महासचिव नारायण बाईन का मोबाईल नंबर 8871618700 पर संपर्क कर सकते हैं। नारायण बाईन ने प्रेस को बताये कि पूर प्रदेश में कामधेनु सेना की टीम बनाकर सड़क में खुले घूम रहे मवेशियों का संरक्षण किया जायेगा एवं रोज हो रहे दुर्घटना में इंसान के साथ गौवंशों को भी बचाने का काम किया जायेगा। कोई अगर गौ माताओं का सेवा करना चाहते हैं तो वह कामधेनु सेना में जुडऩे कि लिए दिये गये मोबाईल नंबर में संपर्क कर सकते हैं।
प्रदेश में हो रहे गौ तस्करी पर रोक लगाने के लिए किया जायेगा काम
प्रदेश में चल रहे गौ तस्करी को रोकने के लिए कामधेनु सेना के कार्यकताओं को हर संभव प्रयास करना होगा क्योंकि प्रदेश में इन दिनों खुलेआम गौ तस्करों द्वारा गौ तस्करी किया जा रहा है। कामधेनु सेना के कार्यकर्ताओं को स्थानीय पुलिस की मदद से ऐसे तस्करी पर रोक लगाने की कोशिश किया जायेगा तभी गौ तस्करी पर रोक लग पायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here