जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के बस स्टैण्ड में स्थित अपेक्स बैंक को लेकर इन दिनों क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं । अव्यवस्थाओं और अनियमितताओं से ग्रामीण ग्राहक तो त्रस्त है ही साथ ही दुपहिया वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा भी नहीं होना बस स्टैण्ड की यातायात व्वस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है। हालांकि उक्त बैंक प्रबंधन ने ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों हेतु क्षेत्र के हिसाब से दिन निर्धारित किया है। किन्तु इससे ग्राहकों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है। और बैंक प्रबंधन ग्राहकों की बढ़ती संख्या को लेकर न तो किसी प्रकार की व्यवस्था दे रहा है। और न ही ग्राहकों के बैठने की व्यवस्थाएं है ऐसे में त्रस्त ग्रामीण सुबह से शाम तक लाईन लगा रहे हैं। वहीं धुप हो या बरसात संबंधित बैंक को ग्राहकों की इस तकलीफ से कोई सरोकार नहीं है। केवल खिड़की के माध्यम से ग्राहक सभी परेशानियां झेल कर बैंक का काम निपटा रहे हैं। और अफ्ेक्स बैंक की अव्यवस्थाओं को लेकर अंदर ही अंदर भड़ास छुपाए बैठे हैं। तथा समय आते ही अपनी भड़ास निकालने चर्चाओं को अंजाम दे रहे हैं।
बैंक की लचर व्यवस्था से ग्रामीण परेशान
इस बैंक की लचर व्यवस्था से जहां ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक परेशान हैं। जबकि बैंक के अंदर ग्राहकों का प्रवेश लगभग पूरी तरह वर्जित है। और यदि ग्राहक अंदर जाने की बात करें तो गार्ड द्वारा बिना अनुमति अंदर नहीं जाने दिया जाता कुछ विशेष और सीमित ग्राहक ही बैंक प्रबंधन के अंदर का व्हीआईपी दिनचर्या का दर्शन कर सकते हैं। वरना समस्त काम केवल खिड़की के माध्यम से ही निपटाया जाता है।
बैंंक प्रबंधन की लापरवाही से हो सकता है उठाईगिरी?
लंबी कतारों के बीच फंसे ग्रामीण, बैंक की इन अव्यवस्थाओं के प्रति खास नाराजगी जाहिर करते देखे जाते हंै। साथ ही अपने आपकों असहज महसूस भी करते हैं। अधिक भीड़ होने की वजह से कई बीमार ग्राहक या तो लाईन में खड़े रहते हैं। या फिर अपनी जगह साथ में आए लोगों को लाईन में लगवा कर पेड़ अथवा किसी छत के नीचे बैठे काउंटर तक पहुंचने का इंतजार करते हैं। ऐसे में इन ग्राहकों को अपनी बारी के लिए काफी मशक्त करनी पड़ती है। वहीं अपेक्स बैंक में लगे लंबी लाईन और लपरवाही के कारण कभी भी उठाईगिरी करने वाले घटना को अंजाम दे सकते हैं?