Home समाचार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.केशरी ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का आकस्मिक...

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.केशरी ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण … ग्रामीण चिकित्सा सहायता को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

100
0


रायगढ़ । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.एन.केशरी ने रायगढ़ जिले के खरसिया, धरमजयगढ़ और घरघोड़ा विकास खण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एंड वेलनेश सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण करके स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने राज्य शासन के निर्देश के अनुरूप स्वास्थ्य केन्द्रों का कायाकल्प किया गया। इसके मद्देनजर केन्द्रों की साफ -सफाई, लोगों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाई की उपलब्धता, कार्य करने की क्षमता आदि चीजों का आंकलन किया गया। ताकि स्वास्थ्य केन्द्रों की गुणवत्ता के आधार पर राज्य शासन को कायाकल्प के तहत तीन सर्वसुविधायुक्त स्वास्थ्य केंद्र का नाम भेजा जा सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.केशरी ने निरीक्षण के दौरान खरसिया विकास खण्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिंजकोट, हेल्थ एंड वेलनेश सेन्टर जोबी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरपार, नगोई, फरकानारा, धरमजयगढ़ विकास खण्ड हेल्थ एण्ड वेलनेश सेन्टर छाल और घरघोड़ा विकास खण्ड के टेण्डा नवापारा स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सीएचएमओ ने खरसिया विकास खण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरपार के ग्रामीण चिकित्सा सहायता ओ.पी सिदार के बिना आवेदन स्वास्थ्य केन्द्र में अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की गई और बीएमओ खरसिया एस.के.राठिया को ओपी सिदार के 8 दिन का वेतन काटने और नोटिस जारी करनेे के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों के वार्ड, आपरेशन थियेटर, गहन चिकित्सा कक्ष आदि का अवलोकन किया और मरीज से रुबरु होकर उनका हालचाल जाना साथ ही मरीजों को दी जाने वाली दवाईयों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर खरसिया विकास खण्ड के बीएमओ एस.के.राठिया, जिला सलाहकार राजेश मिश्रा, बी पी.एम.भावना महलवार, डाक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थिति थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here