Home समाचार स्थानीय प्रशासन मौन शहर में बिक रहा बिना स्वास्थ्य परीक्षण के मांस...

स्थानीय प्रशासन मौन शहर में बिक रहा बिना स्वास्थ्य परीक्षण के मांस मटन … बिना स्वास्थ्य परीक्षण मटन बेचना वालों पर लगाये प्रतिबंध

62
0

धरमजयगढ़- जोहार छत्तीसगढ़ । नगर पंचायत धरमजयगढ़ क्षेत्र में जगह-जगह खुले में मटन बिक रहे हैं। अभी कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है। भारत में भी इसके लक्षण मिलने लगा है। चीन में तो मांस पर पाबंदी लगा दी गई है। लेकिन हमारे यहां जहां तहां खुले में मटन बेचा जा रहा है। शासन के नियमानुसार मटन बेचने से पहले उस जीवित मुर्गी, बकरी, सूअर या अन्य जानवर का स्वास्थ्य परिक्षण कराना होता है ताकि उसमें किसी प्रकार का वायरस न हो। लेकिन मटन बेचने वालों के पास समय ही कहां जो स्वास्थ्य परिक्षण कराएं और न ही खाने वाला पूछता है। नगर पंचायत द्वारा मटन मार्केट के लिए व्यवस्थित ढंग से साप्ताहिक बाजार में दुकान बनाकर आबंटित किया गया है। लेकिन यहां तो कही पर भी खुले आसमान के नीचे सड़कों के किनारे मटन बेंचा जा रहा है। धड़ल्ले से बिक रहे इस बिना जांच किए बकरी, मुर्गा, सूअरों के मांस खाने से मुसिबत आ सकती है। साप्ताहिक बाजार के दिन सभी मुख्यमार्ग के किनारे आपकों मटन की दुकान देखने को मिल जायेगी। यहां संक्रमित जानवरों को भी यदि कांट कर बेच दिया जाए तो किसे पता, शासन समय रहते इस पर उचित कार्यवाही क्यों नहीं करती। कई बार सड़क किनारे जानवरों को काटकर ऐसे रख दिया जाता है। जो विभत्स दिखाई देता है। कई बार सामाजिक संगठन इसका विरोध जता चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here