Home समाचार तकनीकी सहायक की मेहनत से गौठान निर्माण के साथ … अब...

तकनीकी सहायक की मेहनत से गौठान निर्माण के साथ … अब लगा हरा चारा

54
0

कविराज, जोहार छत्तीसगढ़। कोरिया। यदि लगन हो और मेहनत करने का जज्बा हो तो कोई भी काम मुश्कील नही होता इसका एक उदाहरण कोरिया जिले के ग्राम नरकेली मे बना गौठान है जो भूमि ऐसे ही पडी रहती थी एवं उपयोग विहिन थी उसे वर्तमान सरकार योजना गौठान के लिऐ चुना गया काम चुनौती पूर्ण था इसे तकनीकी सहायक ए एन
बैरागी की मेहनत ही कहे जिन्होने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गौठान निर्माण के साथ ही उसमे बाहर से लाई गई नेपीयर घास भी क्यारियाँ बना कर लगवाया और आने वाले कुछ ही माह मे यह घास बढ जाऐगी जिससे जहाँ एक ओर
मवेशियों के लिऐ हरा चारा भरपुर मात्रा मे उप्लब्ध होगा वही इससे अतिरिक्त आय भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here