धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़ । अपराधिक घटनाओं में हो रही लगातार वृद्धि से नगर के आम नागरिक परेशन हैं ऐसे में इन अपराधों पर नियंत्रण कसने धरमजयगढ़ थाना प्रभारी की नई पहल कारगार साबित हो रही है। धरमजयगढ़ के नगर क्षेत्र में आये दिन चोरी जैसे गंभीर घटना घटित होती रही है। और आरोपी अपने अंजाम तक पहुंचकर आसनी से गायब हो जाते हैं। और इसे सुलझाने स्थानीय पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इन सब के मददेनजर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने 23 फरवरी को नगर के आम नागरिक, जनप्रतिनिधि, व्यपारियों एवं पत्रकारों की बैठक आयोजित की थी जिसमें नगर में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को काबू करने पूरे 15 वार्डों के प्रमुख स्थानों में तीसरी आंख का पहरा लगाने के लिए नगर के आम नागरिक, व्यपारी वर्ग एवं जनप्रतिनिधियों की सहयोग से सीसी टीवी लगाने की अपील किया है। वहीं थाना प्रभारी अमित शुक्ला की पहल पर नीचेपारा निवासी अशोक अग्रवाल ने जयस्तंभ चौक में अपने दुकान में सीसी टीवी लगाया। अशोक अग्रवाल द्वारा अपने दुकान में सीसी टीवी लगाने से जयस्तंभ चौंक के आस पास के पूरा क्षेत्र इनके सीसी टीवी कैमरे की नजर में है। सीसी टीवी लगने से कई प्रकार के अपराधों में काबू पाया जा सकता है। रात में चोरी जैसे घटना को अंजाम देकर चोर भागने में कामयाब हो जाते थे लेकिन अब ऐसे घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से पुलिस के पकड़ में आ सकती है। यह बताना लाजमी होगा कि कुछ दिनों पूर्व अशोक अग्रवाल के घर के सामने से रात में इनका एक पिकअप वाहन की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गये। जयस्तंभ के आसपास सीसी टीवी कैमरे की निगरानी होती तो वाहन चोर पुलिस पकड़ से बाहर नहीं होते।