धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़ के चरखापारा मवेशी बाजार में बीमारी से बेहोश हुए दो मवेशियों को कामधेनु सेना के छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव नारायण बाईन ने डॉक्टर बुलाकर उपचार करवाया। कामधेनु सेना के छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव पत्थलगांव जाते वक्त अचानक देखा कि मवेशी बाजार के पास एक गौवंश बीमारी से तड़प रहा है। मवेशी को तड़पता देख तत्काल पशु चिकित्सक डॉक्टर खलखो को फोन कर सूचना देने पर डॉ. खलखो ने ग्रामीण पशु चिकित्साधिकारी आर डी कुर्रें को भेजकर मवेशी का ईलाज करने के निर्देश दिये। ग्रामीण चिकत्साधिकारी एवं कामधेनु सेना के छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव नारायण बाईन चरखापारा मवेशी बाजार के अंदर जाने पर देखने को मिला की बरसात होने के कारण दो और मवेशी ठंड से बेहोशी के हालत में तड़प रहे थे। मवेशियों का हालत देख ग्रामीण पशु चिकित्साधिकारी आरडी कुर्रें ने मवेशी व्यापारियों को जमकर फटकार लगाया और कहा कि किसी भी मवेशी की स्वास्थ्य खराब होने पर तत्काल उसका उपचार करवाये। एवं कोई भी मवेशियों का अपने मनमुताविक ईलाज न करें अगर किसी के द्वारा ऐसे करते पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जायेगा। मवेशी बाजार में भी मवेशी बीमार हालत में थे जिसका ईलाज भी करवाया गया