बैकुंठपुर-जोहार छत्तीसगढ़ । कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के पहले ही भाजपा और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जमकर घमासान हुआ दरअसल 10 सदस्यों वाली जिला पंचायत में समय अवधि तक केवल 7 सदस्य ही अंदर पहुंचे थे जिसमें से भाजपा समर्थित प्रत्याशी वह अध्यक्ष पद की दावेदार चुन्नी पैकरा लापता थी भाजपा के खिलाफ नारेबाजी मे विधायक विनय जायसवाल ने भाजपा के पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा वालों ने ही चुन्नी पैकरा का किडनैप कर लिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें डर था कि वह भी अध्यक्ष पद का नामांकन भरेगी इसलिए उसे गायब कर दिया। वहीं राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने कहा कि यह पूरी तरह से असंवैधानिक कार्य है और कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है। समय अवधि में जितने सदस्य अंदर हैं उनका ही नामांकन कराना चाहिए। भाजपा ने जोर जबरदस्ती कर बाकी के सदस्यों को देर से आने के बाद भी अंदर कर दिया।
वही पूर्व विधायक श्रीमती चंपा देवी पावले ने कहा कि कॉंग्रेस खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे की तर्ज पर काम कर रही है भाजपा यह चुनाव जीत रही है इसलिए कांग्रेसी इस तरह का अरुण गर्ल आरोप लगा रही है हमारे सभी सदस्य चुनाव के बाद घूमने गए हुए थे और वोटिंग के पूर्व सभी आ गए हैं।