विश्वाजीत विश्वास, धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।

धरमजयगढ़ क्षेत्र के किसान इस समय बड़ी संख्या में धान बेचने समिति में पहुंच रहे हैं। लेकिन समिति अब किसानों को टोकन देने में असमर्थता जाहिर कर रही है। जिसे लेकर क्षेत्र के किसान आज एक बार फिर स्थानीय एसडीएम कार्यालय पहुंचे और शासन किसानों के साथ कर रहे असहयोग निति से हो रही परेशानी को अवगत कराया वहीं धान खरीदी की अंतिम तिथि 15 फरवरी से बढ़ाकर 20 फरवरी कर दी है। जबकि आने वाले 6 दिनों में मात्र 4 दिन ही किसानासें का धान समिति द्वारा खरीदा जाना है। ऐसे में क्षेत्र के जयादातर किसानों का धान अभी तक मंडी पहुंच नहीं पाया है। ऐसे में बैचेन और ब्याकुल किसानों एसडीएम के बंगले में पहुंचकर समिति द्वारा टोकन नहीं दिये जाने की शिकायत की जिस पर एसडीएम ने कार्यालय पहुंचकर किसानों की समस्या सूनी और खाद्य विभाग के अधिकारी को तलब कर जानकारी मांगी। जिसपर खाद्य अधिकारी ने बताया कि धान का उठाव नहीं हुआ है इस वजह से अभी किसानों को टोकन नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में एसडीएम ने खाद्य अधिकारी को तत्काल धान उठावकर किसानों को टोकन दिये जाने केे निर्देश दिये।