Home समाचार चिरमिरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई 9 माह पूर्व लापता हुई नाबालिक...

चिरमिरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई 9 माह पूर्व लापता हुई नाबालिक युवती कोरबा से बरामद

130
0

चिरमिरी । चिरमिरी के बरतुंगा से 9 माह पूर्व लापता हुई नाबालिग युवती को चिरमिरी पुलिस ने कोरबा से बरामद कर लिया है । नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भगाने वाले आरोपी 24 वर्षीय मोतीलाल बेक के ऊपर चिरमिरी पुलिस ने धारा 363, 376(2)(ढ), आईपीसी व पास्को एक्ट की धारा 4,6 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया । उपरोक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए चिरमिरी के नव पदस्थ थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद पटेल ने बताया कि बीते 4 अप्रेल को चिरमिरी के बरतुंगा क्षेत्र से एक नाबालिग युवती लापता हो गई थी । उसके परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, मगर जब उसका कुछ पता नही चला तो 10 अप्रेल 2019 को चिरमिरी थाने में नाबालिग के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करायी । कोरिया जिले में एसपी चंद्रमोहन सिंह के पदस्थ होने के बाद उनके द्वारा गुमशुदा बच्चों की पतासाजी के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है । इसी के तहत कोरिया एसपी चंद्रमोहन सिंह व एडिशनल एसपी डॉ. पंकज शुक्ला के निर्देशन व चिरमिरी सीएसपी पी. पी. सिंह के मार्गदर्शन में चिरमिरी थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद पटेल के नेतृत्व में उक्त नाबालिग की पतासाजी के लिए एक टीम का गठन किया गया । टीम ने साइबर सेल की मदद से लापता नाबालिग के मोबाइल के काल रिकार्ड को खंगालकर आखिरकार लापता नाबालिग को आरोपी मोतीलाल बेक के साथ कोरबा से बरामद कर लिया । उपरोक्त कार्यवाही में चिरमिरी थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद पटेल के साथ विजय सिंह व लवांग सिंह, आरक्षक रवि शर्मा, मो. आजाद, दिनेश उइके एवं लिंगराज मंडल की सराहनीय भूमिका रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here