झाबुआ। महाशय धर्मपाल MDH दयानन्द आर्य विद्या निकेतन के बच्चों के द्वारा मसाला किंग और संस्था अध्यक्ष महाशय धर्मपाल जी के द्वारा गरीब लोगों को आवश्यक कपड़े उपलब्ध करवाने हेतु “सहयोग योजना” के अंतर्गत ऊनी एवं अन्य कपड़ों का वितरण किया गया है। कपड़े वितरण का कार्य मुल्थानिया, सातेर, बामनिया के मेला ग्राउंड और रेलवे स्टेशन के समीप किया गया। जिसमें बच्चों के साथ-साथ पुरुषों और महिलाओं के भी कपड़े सम्मिलित थे। कार्यक्रम के सम्बध में प्राचार्य प्रवीण अत्रे ने बताया कि महाशय जी के मंशानुसार और बच्चों में समाज सेवा की भावना का विकास करने के लिए संस्था द्वारा उक्त कार्य किया जाता है। विगत 3 – 4 वर्षों से वर्ष में एक या दो बार कपड़ों का वितरण जरूरतमंदो को किया जाता है। इस बार भी हमें तीन हजार कपड़ों का वितरण किया जाना है। कपड़े पाकर गरीब बच्चों के चेहरे पर बहुत खुशी थी । कुछ बच्चों ने वहीं कपड़े पहन लिए। इस अवसर पर एमडीएच स्कूल एडमिन ऑफिसर संदीप बिसारिया, आचार्य दिलीप शास्त्री, मनोज मालवीय, हेड बॉय परीक्षित सोनी, हेड गर्ल चैताली भटेवरा व कई क्लास के मॉनिटर उपस्थित थे। इस कार्य में स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्यों में गोवर्धन सिंह, विश्वास सोनी, संजय मखोड़ आदि का विशेष सहयोग रहा।