धरमजयगढ़। त्रिस्तरीय पंचायती राज के लिए पूरे प्रदेश में पंच सरपंच जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के बाद ग्राम पंचायतों का प्रथम सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आगामी 11 फरवरी को पूरे प्रदेश में किया गया है। इस पूरे आयोजन में मजेदार बात यह है कि ग्राम पंचायत के सचिव नवनिर्वाचित पंच और सरपंचों को शपथ दिलाएंगे कि मैं फलां नामांकित सरपंच ग्राम पंचायत फलां फलां विकासखंड फलां ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं फलां सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा तथा भारत की संप्रभुता तथा अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखूंगा तथा में ईमानदारी पूर्वक तथा निष्पक्षता पूर्ण अपने कर्तव्यों का निर्वहन करुंगा। यह शपथ सरपंच और पंचों को दिलाने के बाद ग्राम पंचायत सचिव पूरे 5 साल खुलकर भ्रष्टाचार को अंजाम देंगे। प्रदेश की ग्राम पंचायतों में 11 फरवरी को ग्राम स्वराज उत्सव आयोजित किया गया है। इस दिन नए सरपंच पदभार संभालेंगे और ग्राम पंचायतों का पहला सम्मेलन भी होगा इसी दिन ग्राम विकास समिति का गठन भी किया जाएगा। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार के योजनाओं एवं प्राथमिकताओं से पंचायत वासियों को अवगत कराया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आज्ञा मणि पटेल ने बताया कि सरपंचों को पंचायत सचिवों द्वारा शपथ दिलाया जाएगा जहां प्रभारी सचिव हैं। वहां रोजगार सहायक सरपंचों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।