Home समाचार शासकीय राशन दुकान विक्रेता के साथ हाथापाई

शासकीय राशन दुकान विक्रेता के साथ हाथापाई

71
0

अनिल साव, कुड़ेकेला। धरमजयगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़ेकेला के शासकीय उचित मूल्य की दुकान जो कि गांव के ही एक स्व सहायता समूह तारा स्व सहायता समूह द्वारा संचालित है जिसका विक्रेता डोल नारायण डनसेना है। आज दोपहर समूह के शांति बाई राठिया, डोरीलाल राठिया, परदेसी द्वारा राशन का वितरण किया जा रहा था तभी गांव की ही महेश दास महंत जो काफी नशे की हालत में था वह शासकीय उचित मूल्य की दुकान में जाकर मुझे पहले राशन सामग्री दो करके बोलने लगा तभी राशन वितरण कर रही शांति बाई ने महेश को बोला कि जब आपका नंबर आएगा तब आपको राशन दिया जाएगा थोड़ा इंतजार करो। इतना सुनकर महेश दास आग बबूला हो गया और वहां शांति बाई को बदतमीजी से बात करने लगा तभी दुकान के विक्रेता डोलनारायण डनसेना द्वारा महेश दास महंत को अपशब्द और जोर से चिल्लाने मना किया गया तो महेश दास द्वारा डोलनारायण डनसेना को भी गाली गलौज करते हुई उसके साथ हाथापाई किया साथ ही तुझे जान से मार दूँगा करके मारने लगा जिससे डोलनारायण डनसेना का कपड़ा फाड़ दिया साथ ही उसके जेब में रखे पैसे भी लूट लिया कुछ नोट को फाड़कर वही फेक दिया साथ ही राशन पंजीयक को भी फाड़ दिया।डोलनारायण डनसेना द्वारा तत्काल डायल 112 को संपर्क साधा गया पर 112 में कॉल नहीं लगने की स्थिति में थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल को फोन कर घटना की सूचना दी गई। उसके बाद थाना जाकर महेश दास के विरुद्ध आवेदन दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here