जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। शासकीय महाविद्यालय धर्मजयगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। जिसमें महाविद्यालय के बालक बालिकाओं ने बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित अनेक व्याख्यान प्रस्तुत किये महाविद्यालय के बालिकाओं के मध्य कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तथा महाविद्यालय की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर अनेक रोचक एवं मनमोहक रंगोलियां बनाई साथ ही साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. एन कुजूर ने महिलाओं की सुरक्षा तथा उनके विकास से संबंधित एवं सरकारी योजनाओं के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस बी लकड़ा ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की विस्तृत विवेचना की उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. एम कुजूर एस राणा एम पटेल, प्रो. पी बेहरा, प्रो. वी भगत, प्रो. चकियार प्रो. विश्वास ,प्रो. निराला छात्र-छात्राओं में प्रिया विश्वास रामेश्वर पटेल, बुंदराम यादव, अजय विश्वास गीता मंडल तनुजा राठिया, विपुल मंडल, दीपिका ,पुजारी पूजा साहू, प्रियंका गुप्ता, देश भारती खुशबू, झारिया अनिला राठिया, शोभा किंडो, आदि छात्र-छात्राओं ने उक्त कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।