जोहार छत्तीसगढ़- घरघोड़ा । जिला खनिज टीम रायगढ़ ने 24 जनवरी 2010 को ग्राम कंचनपुर रोड से 5 बालू से भरे हुए ट्रैक्टर, चड़पली रोड से 5 ट्रैक्टर और घरघोड़ा बाईपास से 1 ट्रैक्टर खनिज टीम द्वारा कुल 11 ट्रैक्टर पकड़ कर घरघोड़ा थाना लाया गया। जिला खनिज टीम का कहना है कि जब उन्होंने ट्रैक्टर को पकड़ा तब उनके पास रॉयल्टी के कागज नहीं थे और उक्त ट्रैक्टरों पर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। इधर दूसरी तरफ पकड़े गए ट्रैक्टर मालिकों का कहना है उनके पास रॉयल्टी है और ट्रैक्टर रेत परिवहन संघ घरघोड़ा द्वारा फ ॉर्म आर्यन अग्रवाल प्रो. कैलाश अग्रवाल द्वारा स्वीकृत रेत रायल्टी में छल कपट एवं बेईमानी पूर्वक रॉयल्टी का दुरुपयोग करने एवं अवैध वसूली किए जाने के संबंध में घरघोड़ा थाने में लिखित शिकायत दी है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है।