Home समाचार चिरमिरी की बेटी प्राची ने किया कोरिया को गौरान्वित

चिरमिरी की बेटी प्राची ने किया कोरिया को गौरान्वित

61
0

जोहार छहत्तीसगढ़- बैकुंठपुर। वर्ष 2018 -19 के सत्र में आयोजित बैचलर ऑफ़ साइंस हार्टिकल्चर प्रथम वर्ष की परीक्षा में छत्तीसगढ़ में उच्चतम अंक प्राप्त करने के फलस्वरूप इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के विवेकानंद सभागार में विश्विद्यालय के 34 वीं स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 5वीं अखिल भारतीय युवा कन्वेशन कार्यक्रम में प्राची मिश्रा पुत्री शैलेंद्र कुमार मिश्रा सहायक राज्य संगठन आयुक्त सरगुजा संभाग को डॉ आई के अग्रवाल नई दिल्ली के हाथों सम्मानित किया गया।प्राची की प्रारंभिक शिक्षा सुपर किडस पब्लिक स्कूल गोदरीपारा हाई स्कूल शिक्षा मेरियास चिरमिरी इण्टर मिडीयट श्री चैतन्या विशाखापट्टनम से पूर्ण हुई है।प्रारम्भिक से ही प्रतिभावान रही प्राची का लक्ष्य वैज्ञानिक बनने का है ।वैज्ञानिक बनकर देश में कृषि के क्षेत्र में कार्य करने का है।प्राची अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता परिवार के सदस्यों और अपने गुरूजनो को देती है।गुरुओ के आशीर्वाद के बिना इस ऊँचाई तक नही पहुँचा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here