कविराज, जोहार छहत्तीसगढ़- बैकुंठपुर। कोरिया पुलिस को एटीएम कार्ड की क्लोन कर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह को आरोपियों को पकड़ने में शानदार सफलता मिली इन आरोपियों के पास से पुलिस को एटीएम क्लोनिंग डिवाइस ढेर सारे एटीएम कार्ड और मोबाइल बरामद हुए हैं इस पूरे मामले मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के पीड़ित जवाहर लाल राजवाड़े निवासी करंजी थाना पटना एवं वृद्धेश्वर सिंह निवासी सरभोका थाना पटना के एटीएम कार्ड का क्लोनिंग कर 24 अगस्त से 5 सितंबर 2019 के बीच 341 हजार की धोखाधड़ी की गई थी इसकी सूचना मिलने के बाद आईजीकेसी अग्रवाल एवं कोरियर एसपी चंद्र मोहन सिंह के निर्देश पर साइबर क्राइम स्पेशलिस्ट एडिशनल एसपी डॉ पंकज शुक्ला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर इस मामले की विवेचना आरंभ कर दी गई है जिसके बाद पुलिस टीम ने एटीएम केंद्र के सीसीटीवी के फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तस्वीरें निकाल कर उसे सब जगह वायरल कर दिया गया है जिसके बाद पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि वायरस तस्वीर से मिलता-जुलता एक शख्स और अपने साथियों के साथ सिपट कार में फिर से ठगी करने के लिए पटना क्षेत्र में एटीएम के आसपास घूम रहा है इसके बाद सिटी कोतवाली प्रभारी केएल पटेल सहायक उप निरीक्षक अनिल साहू धनंजय आरक्षक विमल जयसवाल पटना थ्री प्रभारी सत्य प्रकाश पटेल आरक्षक अभिषेक त्रिवेदी साइबर सेल के मास्टरमाइंड पुष्कल सिन्हा प्रिंस राय और अरविंद कॉल की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी राजेश पिता उत्तर c24 असर फागण जिला जींद हरियाणा राजकुमार पिता प्रेम सिंह 33 वर्ष गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा राजेश पिता साहसी 35 वर्ष निवासी धर्म खेड़ी जिला रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस ने आरोपियों के पास से 58 हजार 39 एटीएम कॉलोनी डिवाइस और 15 एटीएम कार्ड पॉकेट डायरी स्विफ्ट कार एच आर 48 ई 3500 एक मोबाइल फोन बरामद किया हैरानी की बात यह है कि आरोपी मोबाइल यूज नहीं करते थे केवल मोबाइल में एक ऐप डालकर ऑफलाइन कर एटीएम की डिटेल्स मोबाइल का ट्रांसफर करते थे यह आरोपी छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश झारखंड बिहार उड़ीसा गुजरात दिल्ली राजस्थान महाराज सहित अनेक राज्यों में घूम-घूम कर एटीएम से पैसा निकालने में लोगों की मदद करने के बहाने उनके एटीएम कार्ड को पहले से हाथ में रखे छोटे से इसके डिवाइस से स्कैन कर उसके गोपनीय को पीछे से देखकर एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर भोले-भाले लोगों का दूसरे एटीएम से जाकर पैसा निकाल लेते थे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बाद अभी की धारा 4206 ए 34 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने कहा कि इस तरह के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी आरोपियों का बैंक अकाउंट खगाला गया है जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपए है लेकिन अभी इनके आधार कार्ड से और भी बैंक खातों की जांच की जा रही है एसपी ने आम जनता के आग्रह किया है कि अपना एटीएम कार्ड उपयोग करते समय सतर्क बढ़ते रहिए और एटीएम का कार्ड किसी को ना बताएं वही एटीएम बैंक में अगर पैसा निकालने उड़ जाते हैं तो दूसरे को अगल-बगल देख ले और अपना पासवर्ड डालकर पैसा निकाल ले चोरों को हौसला है बुलंद झारखंड बिहार के चार आरोपियों के अंतरराष्ट्रीय पुलिस ने धर दबोचा और उसने एटीएम कार्ड सहित मोबाइल भी बरामद किए गए जिले में नहीं थम रहा है चोरों का आतंक।