Home समाचार नगर की यातायात को व्यवस्था ठेंगा दिखा रहा दुकानदार … कभी भी...

नगर की यातायात को व्यवस्था ठेंगा दिखा रहा दुकानदार … कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना …

63
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

धरमजयगढ़ साप्ताहिक बाजार के दिन नगर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। वहीं यातायात व्यवस्था पर किसी प्रकार का लगाम न लगाना आमजनों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है। खासकर सप्ताह के दो दिन रविवार और बुधवार को यहां का साप्ताहिक बाजार होने से आसपास तथा दूर दराज क्षेत्र के लोग यहां अपनी दुपहिया चार पहिया वाहनों के साथ सामान विक्री के लिए आते हैं और नगरवासी भी अपनी वाहनों को पार्किंग व्यवस्था के आभाव में सड़क में ही अव्यवस्थित तरीके से खड़ा कर खरीददारी करने चले चाते हैं। सड़क पर खड़ी इन वाहनों की कतार से आम लोगों का आवागमन तो प्रभावित होता ही है। साथ ही किसी बड़ी दुर्घटना घटने का डर भी बना रहता है। ऐसे में वाहन मालिकों पर कार्यवाही न होना नगर की यातायात व्यवस्था को मुंह चिढ़ाता है। वहीं नगर तथा आसपास के लोग बाजार करने सैकड़ों की संख्या में यहां पहुंचते है। जिससे वाहनों का जाम होना भी कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन दुपहिया वाहनों को खड़ा करने तथा बड़े वाहनों का आवागमन होना भविष्य में दुर्घटना होने का संकेत देती है। ऐसे में यातायात व्यवस्था के नियमों को नजर अंदाज संबंधित विभाग को चुनौती देता है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र से साग-सब्जी बेचने वाले दुकानदार भी अपनी दुकान नगर पालिका कार्यालय के सामने अपनी दुकान खोलकर दुकानदारी करते हैं। जिससे बुधवार बाजार के दिन विभागीय समस्या लेकर आए नगरवासियों को कार्यालय के अंदर जान में दिक्कते पैदा करती है जिसे व्यवस्थित करने न तो इस विभाग के लोग कोई कदम उठा रहे हैं। और ना ही यातायात व्यवस्था सुधर रही है।
दुकानदार सड़क पर लगाते हैं दुकान- बाजार के दिन कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए दुकानदार सड़क पर ही दुकान खोल दिया जाता है इनके द्वारा सड़क पर दुकान लगाने के कारण आम लोगों को आवागमन के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर न तो नगर पंचायत ध्यान दे रहे हैं अैर न ही अन्य कोई विभाग। नगर पंचायत को चाहिए कि सड़क पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को एक एक सुरक्षित जगह पर दुकान लगाने के लिए देना चाहिए ताकि आम लोगों को सड़क पर चलने के लिए परेशानी न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here