Home समाचार अंधा पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया रेलवे का काम बंद...

अंधा पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया रेलवे का काम बंद … दिया आंदोलन की चेतावनी …

15
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ रेल कारिडोर के तहत धरमजयगढ़ में बिछाये जा रहे रेलवे लाईन ठेकेदार द्वारा आमापाली के पास एक अंधा पुल का निर्माण किया गया है। अंधा पुल रेलवे द्वारा बनाने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने लिखित में अपना आपत्ति एसडीएम धरमजयगढ़ को देने पर रेलवे ठेकेदार द्वारा रातों रात अंधा पुल के पास की सड़क को बना दिया गया। जब ग्रामीण सुबह देखा तो ग्रामीणों में आक्रोश आकर हंगामा करने लगे एवं रेलवे द्वारा किए जा रहे कार्य को तत्काल बंद करवा दिया गया। ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों को अश्वासान दिया कि जब तक ग्रामीणों की समस्या दूर नहीं होगी तब तक निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है कि आमापाली से बरतापाली कि ओर जाने वाली सड़क को बंद न किया जाये अंधा पुल के जगह इसी जगह पर पुल का निर्माण कर दिया जाये ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी न हो। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क कई गांव को जोड़ते हैं एवं सैकड़ों कि संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ऩे जाते हैं कई बार तो ऐसा होता है कि छात्राओं को देर हो जाते हैं। अगर इस तरह का अंधा पुल से आना जाना करेंगे तो कभी भी लड़कियों के साथ अप्रिय घटना घट सकती है। जिसे ध्यान में रखत हुए एवं ग्रामीणों की मांग को उचित समझते हुए यहां सड़क को बंद नहीं करना चाहिए। अगर इस सड़क को बंद करते हैं तो ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here