जोहार छहत्तीसगढ़-सारंगढ़। आपने बड़े-बड़े चुनाव देखे होंगे जैसा कि विधानसभा और लोकसभा के चुनाव जिसमें लोगों की काफी भीड़ जनसंपर्क में चलती है,लेकिन अभी वर्तमान में चल रही सारंगढ़ जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 का जो दृश्य है, वह बिल्कुल बड़े चुनाव की तरह बड़े जनसैलाब लेकर आई है आपको बता दें कि सारंगढ के अंतर्गत जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 में प्रत्यासी चिंताराम साहू की लहर साफ साफ दिखाई दे रही है जिसमें जनसंपर्क में लगभग रोज की तरह आज 300 से 400 की संख्या में जनसंपर्क करने लोगों का भारी भीड़ के साथ उत्साह दिखाई दे रही है! आपको बता दें कि इस क्षेत्र में लीमगांव, खोखसिपाली, छिन्द कुधरी एवं साल्हे आती है जिसकी सर्वांगीण विकास एवं जनता की समस्या को जल्द निराकरण करने के लिए वर्तमान जनपद पंचायत सदस्य के चुनाव में योग्य मिलनसार सरल एवं सहज किसान युवा प्रत्यासी चिंताराम साहू ने जिम्मा उठाया है। यूं तो चुनाव 31 जनवरी को है लेकिन वर्तमान माहौल की बात किया जाए तो ऐसा लग रहा है जनता का जनादेश अभी से चिंताराम साहू को मिलती दिख रही है। इनके पूरे क्षेत्र में ब्लैक बोर्ड छाप की पोस्टर की होल्डिंग लगी हुई है जिसे जनता काफी सराह रही है। इनकी लोकप्रियता का ही कारण है जिसे लोग एक बार पहले मौका देकर दूसरी बार भी चुनने के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं।