जोहार छत्तीसगढ़-बंधपाली। बरमकेला ब्लाक के अंतर्गत में झोलाछाप डॉक्टर फल फूल रहे थे और उनके द्वार दादागिरी करके संचालित किया जा रहा था लिखित शिकायत पाने के बाद मामला तत्काल संज्ञान में लेते हुए बरमकेला बीएमओ अवधेश पाणिग्रही अपनी पूरी विभाग की टीम लेकर के झोलाछाप डॉक्टर को दबिश दी जहां झोलाछाप डॉक्टर के पास ना ही कोई डिग्रियां थी ना ही कोई दस्तावेज और अपने घर पर धड़ल्ले के साथ चला रहा था और उनके घर पर भारी मात्रा में मेडिसिन पाया गया है। बताया जाता है कि डॉक्टर तोसीर रूप सिंह यादव विगत कई वर्षों से घर पर ही अपना क्लीनिक संचालित कर रहा था जोकि ग्रामीण भोली भाली जनता को लूट रहा था। वही सिंघम के रूप में पहुंचे बरमकेला बीएमओ अवधेश पाणिग्रही जहां उनके द्वारा उनकी क्लीनिक को ताला बंद करा दिया गया और भारी मात्रा में रखे मेडिसिन को जप्त बनाया गया है। वही झोलाछाप डॉक्टर बताता है कि हम 2002 में एक संगठन बनाए हुए थे जोकि विगत कई वर्षों से चलते आ रहा था जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता के द्वारा बीएमओ को अवगत कराया गया था जिसके आधार पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही किया।