Home समाचार कुनकरी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करे नहीं तो थाने में ही...

कुनकरी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करे नहीं तो थाने में ही धरने पर बैठूंगी-गोमती साय … पुलिस कार्यवाही करें नहीं तो जशपुरिया अंदाज में मैं करूंगा कार्यवाही- युद्धवीर सिंह …

56
0

प्रकाश मिश्रा-कुनकरी। कुनकुरी नगर पंचायत चुनाव परिणाम का घंटा पूरे छत्तीसगढ़ में गूंज रहा है चुनाव परिणाम भाजपा को सात और कांग्रेस को आठ अंक मिले कांग्रेस को जनता के मत अनुसार अध्यक्ष अपना नियुक्त करना ही था लेकिन अध्यक्ष चुनाव से पहले जशपुर जिला के आईसीयू में पड़ी भाजपा को स्वस्थ्य राजनीति करने का मौका कांग्रेस ने दे ही दिया। भाजपा को विधानसभा चुनाव में भितरघात करने वाले भाजपा पार्षद के पति भूपेंद्र गुप्ता शनिवार रात कांग्रेस के पार्षद को रात के समय पैसे का जोर दिखाने गए थे कि मामला उल्टा पड़ गया और यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव मनोज सागर यादव की जानकारी में आते की कुछ ही समय के पश्चात भूपेंद्र गुप्ता के साथ मारपीट की घटना घट गई मारपीट रात 10 बजे के लगभग घटी भूपेंद्र गुप्ता के कथनानुसार उसे किडनेप कर दूर ले जाया गया और उसके साथ मारपीट की गई मारपीट करने वालों में शामिल राकेश देवांगन जो कि कुनकुरी विधान सभा चुनाव में विधायक यूडी के लिए लक्की साबित हुए थे दूसरा नाम यूथ कांग्रेस महासचिव मनोज सागर यादव जो कि विधायक यूडी के राईट हैंड के रूप में कार्यरत है, तीसरा महेश त्रिपाठी, चौथा राजू भारती, पांचवा आशीष सतपति, छठवां परवेज, घटना की जानकारी कुछ ही समय के पश्चात गांव में आग की तरह फैल गई मामले की जानकारी भाजपा खेमे में ऊपर तक चली गई रविवार को भाजपा के दिग्गज विष्णु देव साय, पूर्व विधायक रोहित साय, भरत साय, और सांसद गोमती साय, युद्धवीर सिंह जूदेव ने मोर्चा संभाला सभी दलबल के साथ कुनकुरी थाने पहुंच कर मारपीट के आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग करने लगे युद्धवीर सिंह जूदेव ने तो यहां तक कह दिया कि आप कार्यवाही करते हैं या मैं करूं कुनकुरी थाने को दस घंटे के अंदर कार्यवाही करने की मांग करते हुए जाते-जाते बचकाना बयान देते हुए चले गए बचकाना बयान में उन्होंने कहा कि अपनी कार्यवाही तो आप लोग जानते ही है जान जानी जनार्दन दे दनादन ये बयान भाजपा के लिए युद्धवीर की वापसी का आगाज जशपुर जिले के लिए कहा जा सकता है।

इस विषय पर हमने जब विधायक यूडी मिंज से बात की तो उनका कहना था कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है हर मसले का इलाज बात चीत से किया जा सकता है और लोकतंत्र में प्रत्याशी की खरीद फरोख्त भी गलत बात है जनता का आदेश भाजपा को स्वीकार करना चाहिए।

जब हमने सांसद गोमती साय से बात की तो उनका कहना था कि यह सब मारपीट विधायक यूडी मिंज के सह पर हुआ है हमारे कार्यकर्ता के साथ मारपीट करना गलत बात है अगर कार्यवाही नहीं होती है तो मैं थाने में ही धरना पर बैठूंगी ।

मामले की पूरी जानकारी हमने टीआई कुनकुरी कुजूर से ली तो उनका कहना था कि मामला गंभीर है बहुत बारीकी से विवेचना कर दोनों पक्षों में जो भी गुनाहगार होंगे कार्यवाही की जाएगी किसी को बक्सा नहीं जायेंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here