जोहार छत्तीसगढ़-कूड़ेकेला।धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल वन परिक्षेत्र में आए दिन जंगल से लकड़ी काटकर तस्करों द्वारा रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए चंद रुपयों के लालच में बेशकीमती इमारती लकड़ियों से भरे जंगल का सफाया आए दिन कर रहे हैं। जिसका या तो विभाग को पता नहीं या फिर पता है तो इनके कार्यशैली इन तस्करों के चुप्पी मौन साधे शह दे रही है। वन विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मुखबिर के मुहबिरी के दौरान सूचना पर लामीखार जंगल किनारे कौशलपुर मोहल्ला से रात करीबन 4 बजे भोर एक सिल्वर कलर के बोलेरो सीजी 07 E 6410 में साल के चिरान लकड़ी लोड कर गाव से बाहर की ओर ले जाया जा रहा था। जहां पूर्व से विभाग के तयनात टीम उक्त वाहन को धर दबोचा और वाहन पर वन विभाग द्वारा कार्यवाही कर राजसात की प्रक्रिया की जा रही है। वही वाहन में लोड चिरान 22 नग चौखट के चिरान लकड़ी पर विभाग द्वारा प्यू आर काटकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
* मुखबिर द्वारा सूचना मिला था कि लामीखार अंतर्गत कौशलपुर में एक बोलेरो में लकड़ी लोड कर परिवहन करने के फिराक में हैं जिसकी सूचना मिलते ही छल वन विभाग के स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर भोर 4 बजे उक्त बोलेरो वाहन को वन विभाग की टीम पकड़ने में कामयाब हुई जिसमें 22 नग चौखट साल के चिराग लकड़ी जप्त किया गया।. राजेश चौहान छल वन परिक्षेत्र अधिकारी