धरमजयगढ़ । आसन्न त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के लिए फॉर्म भरने का कार्य तेजी से चल रहा है। विकासखंड धरमजयगढ़ के 118 ग्राम पंचायत, 25 जनपद सदस्य क्षेत्र एवं 4 जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र के निर्वाचन आगामी 28 जनवरी को संपन्न होना है। पंच के लिए नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों को छोड़कर शेष सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों को ऑनलाइन आवेदन करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला उप निर्वाचन अधिकारी नंद कुमार चौबे के सतत संपर्क एवं मार्गदर्शन से सभी निर्धारित स्थानों पर नामांकन भरने का कार्य जारी है। गत दिनों जिला उप निर्वाचन अधिकारी नंद कुमार चौबे ने विभिन्न स्थानों का दौरा कर ड्यूटी में तैनात सभी कर्मचारियों को मार्गदर्शन देते हुए बताया कि पहले हार्ड कॉपी का जांच करालें उसके बाद उन्हें ऑनलाइन फॉर्म भरने की सलाह दें। उन्होंने कई छोटी-छोटी खामियों को भी कर्मचारियों को बताया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी आज्ञामणी पटेल ने बताया कि नामांकन फॉर्म लेने और जमा करने के लिए कई सेक्टर बनाए गए हैं ताकि लोगों को असुविधा ना हो। विदित हो कि त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 6 जनवरी है। कल रविवार होने की वजह से नामांकन प्रक्रिया बंद रहेगा। इस लिहाज से देखा जाए तो केवल 1 दिन का समय अब शेष रह गया है।