जोहर छत्तीसगढ़- बाकारुमा। धरमजयगढ़ विकासखंड में पंचायत चुनाव फार्म वितरण व जमा की प्रक्रिया जारी है जिसकी प्रक्रिया में 1 जनवरी से 6 जनवरी तक फॉर्म का वितरण किया जाएगा। व नाम वापसी के लिए 9 जनवरी तक समय दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों का ध्यान रख ग्रामीणों की सुविधा के लिए विकासखंड द्वारा चरखापारा को सेक्टर क्रमांक 10 बनाया गया। जिसमे वी.आर. नागेश के नेतृत्व में सरपंच पंच के लिए फॉर्म भराया जा रहा है। सेक्टर क्रमांक 10 के अंतर्गत 9 ग्रामपंचायत आते है जिसमे चरखापारा,बाकारूमा,ससकोबा, गनपतपुर, पाराघाटी,बालकपोड़ी,ठाकुरपोड़ी,रैरुमा,धौराभाटा आदि है जिसमे सरपंच व पंच के लिए फॉर्म भरे जा सकते है। पंच चुनाव के लिए एक वार्ड के लगभग 5-6 प्रत्याशियों द्वारा दावेदारी पेश की जा रही है वही सरपंच पद के लिए भी एक पंचायत से लगभग 7-8 प्रत्याशियों ने भी अपनी दावेदारी पेश की। पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों में भी जबरदस्त रुझान देखा जा रहा है। चौक-चौराहों में भी पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा खुलेआम चलने लगी है। जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक पहुँच रहे है प्रत्याशियों में उत्साह भी बढ़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है।