जोहार छत्तीसगढ़-कोरबा।कोरबा जिले में नव वर्ष के दूसरे दिन भी मौसम खराब रहा सुबह से ही कोरबा जिले के लगभग सभी जगहों में बारिश होती रही फिलहाल घने बादलों के कारण बदली छाई हुई है और खराब मौसम होने के कारण स्कूलों में भी 2 दिन की छुट्टी दे दी गई है जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे ने बताया कि खराब मौसम होने के कारण 2 जनवरी और 3 जनवरी को सभी प्राइवेट एवं शासकीय स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है वहीं स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा चलने के कारण कक्षा नौवीं कक्षा दसवीं कक्षा 11वीं कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं यथावत रखी गई हैं हालांकि 2 जनवरी को बच्चों के स्कूल जाने के बाद यह आदेश मिला जिसके कारण अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन को परेशानी उठानी पड़ी मौसम विभाग की मानें तो इस प्रकार का मौसम 6 से 8 जनवरी तक अनुमानता: रहने की उम्मीद है जिसमें 8 जनवरी को तेज हवाओं के साथ बारिश होने के भी आसार हैं फिलहाल बेमौसम बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वही बच्चों के पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है प्रशासन पूरी तरह बदले मौसम वाह बढ़ी कड़ाके की ठंड के चलते सतर्क है और खराब मौसम के कारण प्रशासन की ओर से सभी को सतर्क किया जा रहा है की बेवजह कहीं आने जाने से बचे खासकर इस तरह के मौसम में बच्चों का और बुजुर्गों का ध्यान रखें वहीं नगर पालिक निगम कोरबा की ओर से भी लोगों को ठंड से बचाने के लिए चौक चौराहों में अलाओ के सहारे ठंड से बचाने की कोशिश की जा रही है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी एहतियात बरतते हुए कहा गया है कि इस प्रकार की बेमौसम बारिश के कारण ठंड बढ़ने और शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है जिसके कारण लोग बीमार और ठंड की चपेट में भी आ सकते हैं इस कारण से घर में उबला हुआ पानी पिए और बाहर निकलने के पहले पूरी तरह गर्म कपड़े पहन कर घर से निकले ।