बरमकेला। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के मार्गदर्शन में आज जैसे ही 2019 कि विदाई एवं 2020 की आगमन पर नूतन वर्ष के दूसरे ही दिन बरमकेला पुलिस ने 40 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा है, आपको बता दे कि बरमकेला प्रभारी डी.के.मारकंडे के द्वारा अपना मुखबीरी तंत्र को मजबूत करते हुए कलगाटार के घर पर दविश देने पर तीन प्लास्टिक जरकिन में कच्चा देशी महुआ शराब 40 लीटर के साथ पकड़ने में सफलता मिली है आरोपी कलगाटार निवासी कन्हैया लाल चौहान पिता केतन चौहान के नाम से बताई जा रही है आरोपी आदतन कारोबार करने वाला बताया जा रहा है जिससे बरमकेला पुलिस स्टाफ ASI विजय गोपाल प्रधान आ, लखपति प्रधान ,मिनकेतन, टीकाराम पटेल,दिनेश चौहान,नंदकुमार चौहान,विजय यादव इन सभी ने आरोपी को पकड़ने पर कामयाबी हासिल किया है तथा आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम के तहत कार्यवाही करके न्यायीक रिमांड पर जेल भेज दिया है ।