जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़। सामाजिक संस्था उदभव के अध्यक्ष लक्ष्मी कान्त दुबे की शिकायत पर बैकुण्ठपुर बावली कुँआ स्थित साहू किराना स्टोर के सामने व प्रोफेसर कछवाहा जी के घर के बगल मे रिक्त पड़े भूमि पर पड़े कचरे व गन्दगी की सफाई नगर पालिक निगम द्वारा कराई गई। ज्ञात हो कि उक्त रिक्त पड़े भूमि पर आसपास के लोग प्रतिदिन कचरा फेंक देते हैं जिससे उक्त रिक्त भूमि सहित आसपास कचरा व गन्दगी फैल रहा था जिस पर कार्यवाही करने हेतु तथा गन्दगी व कचरे की साफ सफाई हेतु सामाजिक संस्था उद्भव के अध्यक्ष लक्ष्मी कान्त दुबे की शिकायत पर आज नगर निगम द्वारा सफाई दरोगा राम नारायण तिवारी के मार्गदर्शन व उपस्थिति मे सफाई कर्मचारियों की मदद से साफ सफाई की गई तथा उक्त स्थान को कचरे व गन्दगी से मुक्त किया गया l उपरोक्त सफाई के दौरान सफाई दरोगा राम नारायण तिवारी व शिकायत कर्ता लक्ष्मी कान्त दुबे उपस्थित रहे। अन्त मे सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कान्त दुबे द्वारा नगर पालिक निगम रायगढ़ , सफाई दरोगा राम नारायण तिवारी सहित सहयोगी निगम कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया गया, वहीं स्थानीय व आसपास के लोगों से भी आग्रह किया गया कि अपने आसपास के क्षेत्र मे गन्दगी व कचरा न फैलायें तथा नगर व मोहल्ले को साफ सुथरा रखने मे जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाये।