जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष एवं छ.ग. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति श्री प्रशान्त कुमार मिश्रा के निर्देश एवं मार्गदर्शन में 15 व 16 फरवरी 2020 को कानूनी जागरूकता पर आधारित फिल्मों का राष्ट्रीय लघु फिल्म समारोह व प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में किया जा रहा है। इस अवसर समारोह के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहित देश भर से शार्ट फिल्म की प्रविष्टिय मंगाई जायेगी। विगत वर्ष में भी इस समारोह को द्वितीय आयोजन में पूरे देश से लगभग 116 से ज्यादा शार्ट फिल्म प्राप्त हुई थी तीसरे शार्ट फिल्म फेस्टिवल के आयोजन की घोषणा आज रायपुर प्रेस क्लाब में आयोजित पत्रकार वर्ता में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के सदस्य सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के सचिव उमेश उपाध्य एवं तकनिकी सहयोग प्रदान करने वाली संस्था जीपीआर स्ट्रेटेजीज एण्ड साल्यूशन के रेक्स मेहता द्वारा दी गई। इस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि हमारे देश में कानून का राज है ऐसे में हर व्यक्ति को कानून की जानकारी देने का प्रयास प्रधिकरण के द्वारा दिया जा रहा है लघु फिल्में आम लोगों को कानून की प्रति जागरूक करने से सशक्त भूमिका निभाती है पिछले दो आयोजानों की सफलता और अनुभवों को ध्यान में रखते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण इस वर्ष शार्ट फिल्म फेस्टिवल का तीसरा आयोजन करने जा रहा है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री प्रशांत कुमार मिश्रा के निर्देश व मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण बिलासपुर द्वारा लोगों के बीच विधिक जागरूकता फैलाने कि लिए शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जिसका मुख्य उददेश्य यह है कि लोगों के बीच शार्ट फिल्म के माध्यम से कानून जागरूकता लाई जा सकें। विगत दो आयोजनों की भांति इस वर्ष भी 15 व 16 फरवरी 2020 को बिलासपुर में शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश से शार्ट फिल्में मंगाई जायेगी आपसे अपेक्षा है कि आप इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि हर क्षेत्र से प्रतियोगी फिल्में आ सकें। आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विधिक प्राधिकरण के सदस्य सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि लघु फिल्म समारोह में फिल्मों की प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 तय की गई है। इसके पश्चात प्राप्त हुई फिल्में प्रतियोंगिता में शामिल नहीं की जायेगी। फिल्मेंं भेजने हेतु 29 दिसंबर 2019 से पंजीयन प्रारंभ होगा कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए रेक्स मेहता ने बताया कि 29 दिसंबर 2019 से लघु फिल्मों के पंजीयन की प्रक्रिया शुरू होगी इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर की बेवसाईट पर जाकर नीचे की ओर शूट फॉर लीगल अवेयरनेस क्लिक करके पंजीयन प्रारूप के साथ सूचना विवरण डाउन लोड करना होगा और पंजीकरण फार्म में सभी विवरण भरकर उसके साथ सूचना पत्र में दिये गये निर्देश के अनुसार निश्चत प्रारूप में लघु फिल्म की प्रति पेन ड्राईव में डाल कर निम्न पते पर भेजना होगा।