जितेंद गुप्ता-पत्थलगांव। गुरुवार पत्थलगांव विकासखण्ड के अंतर्गत मीडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पत्थलगांव के मीडिल कन्या स्कूल के प्रांगण में सुबह 10 बजे राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत प्रारंभिक कक्षाओ हेतु गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें क्विज प्रतियोगिता विज्ञान प्रदर्शनी एवं शैक्षिक भृमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस आयोजन को विकास खण्ड स्रोत समन्यवक पत्थलगांव ने आयोजित किया स्कूली छात्र छात्राओं ने अपने अपने हुनर का बेहतरीन प्रयोग कर बेहतरीन मॉडल तैयार कर प्रदर्शित कर सब के सामने रखा जिससमे काफ ी छात्र-छात्राओ ने गहन रुचि दिखाते हुए अपने द्वारा बनाये गए मॉडल प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम में छात्राओं ने काफ ी उत्सुकता दिखाया अपने द्वारा विविध प्रकार के बनाये मॉडल जिसमे स्वछता का संदेश सफ ाई करते सफ ाई कर्मी, जिससे अपने आस पास का गन्दगी न रहे पैरा घर से लेकर गांव और शहर साफ -सुथरा रहे, पानी को सहेजने के मॉडल जिसमे वर्षा ऋ तु के बारिस को वाटर हेरबेस्टिंग विधि से पानी को रखने का मॉडल बना कर ये बताने का प्रयास किया कि पानी को कैसे सरंचित किया जाये नरूवाघरवा की भी प्रदर्शित किया गया समाचार को कैसे दिखाया जाता है। आम जनों को नशे से दूर रखने के देते सन्देश, गुपचुप एवं लडडू बना कर खिलाते बच्चे जिन्हें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं पत्रकार जितेंद गुप्ता ने अच्छा गुपचुप बना कर खिलाने पर तुरन्त पुरुस्कार भी दिया इसी तरह तरह के विज्ञान को प्रदर्शित कर अपना और स्कूल के नाम को आगे लाने का प्रयास करते छात्र-छात्राओं के साथ उन स्कूलो के काफ ी शिक्षक शिक्षिकाएं भी इस प्रदर्शनी में हुए शामिल लगभग 20 स्कुलो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया सबसे शुरुवात में छतीसगढ़ के राजगीत गाकर छात्राओ ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया छात्रों द्वारा बनाये गए सभी मॉडलों को देखकर उन्हें नम्बर दिया गया जिसमे गणित विज्ञान प्रदर्शनी में
प्रथम पुरुष्कार कन्या माध्यमिक शाला पत्थलगांव जिसमे नरवा गरवा घुरवाबाड़ी के प्रदर्शित किया गया था दूसरा पुरुष्कार मीडिल स्कूल पुरानीबस्ती रहा और तीसरा स्थान में मीडिल स्कूल तिलडेगा रहा क्विज प्रश्नोतरी में पहला पुरुष्कार फिलमति सिदार 8वी माध्यमिक शाला कुनकुरी किलकिला संकुल रहा दूसरा स्थान पे सुशीला पैकरा 8वी माध्यमिक शाला पत्थलगांव एवं तीसरा स्थान पे डिम्पल लहरे 8वी माध्यमिक शाला दिवानपुर के रहे गणित विज्ञान कार्नर में माध्यमिक शाला गाला पहला मिडिल स्कूल केमेकेला दूसरा मिडिल स्कूल जामजूनगानी को तीसरा स्थान मिला सभी जितने वालो को छात्र छात्राओं को पुरुष्कार में शील्ड एवं कप देकर सम्मानित किया गया इस पूरे कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत, बीआरसी शैलेन्द्र सिंग, पीटीआई अनिल श्रीवास्तव, धनुराम यादव, केके मेहर, अनिल बेहरा, आत्मा राम खूंटे, लीलाम्बर यादव,अनिल डनसेना, स्नेहा श्रीवास्तव, निरूपा गुप्ता, उषा अग्रवाल, सहित काफ ी संख्या में छात्र-छात्राओं सहित स्कूल विभाग के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही।