संजय सारथी- बाकारुमा। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखंड के बाकारुमा संकुल में आज से संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता आरम्भ होता हुआ जिसके मुख्य अतिथि हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य और विशिष्ट अथिति पूर्व सरपंच बाकारूमा भानु प्रताप राठिया उपस्तिथि थे इनके द्वारा सरस्वती वन्दना व पूजा अर्चना की गई तथा शिक्षकगण की उपस्थिति में बच्चों द्वारा परेड करके अतिथियों को सलामी दी गयी। यह संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चारखापारा, ससकोबा, देवमाटी, रैरुमा, बरपाली, नोनाइजोर ऐसे करके संकुल के अन्तर्गत 16 स्कूल आते हैं जो की इस संकुल में अपने-अपने स्कूली बच्चों को ले के बाकारूमा खेल परिसर में आ के अपने बच्चों के साथ खेल परिसर में उपस्तिथि देकर खेल में भाग लेकर नन्हें-मुन्नें बच्चों का प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। जिसमें बच्चों को खो खो, कबड्डी, लंबी दौड़, ऊची कुद, गोला फेक, भाला फेक जिसमें स्कूलों बच्चों को अपना प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा यह संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता 19 दिसंबर 2019 को शुरू होकर 21 दिसंबर 2019 तक चलेगा। संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगा जिसमें सभी बच्चों को अपना-अपना प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा और बच्चों के लिये स्कूल लाईफ में खेल का एक मत्वपूर्ण योगदान रहता हैं और बाकारूमा संकुल में आज से नहीं करीब वर्षों से संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता चलता आ रहा है। खेल जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। नौ निहलों के जीवन के प्रथम चरण में प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ उनकी खेल में भी रुचि बढ़ाई जा रही है। शिक्षा विभाग को ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाना चाहिए जिससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास भी तेजी से होगा।