Home समाचार स्कूली महिला शिक्षकों को अपबे आत्मरक्षा के लिए कराटे की ट्रेनिग

स्कूली महिला शिक्षकों को अपबे आत्मरक्षा के लिए कराटे की ट्रेनिग

77
0

जितेन्द्र गुप्ता-पत्थलगांव। शुक्रवार पत्थलगांव के बीआरसी कार्यालय में बने हाल में महिला टीचरो को सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय की ट्रेनिंग देने के लिए गुजारियों कराटे छत्तीसगढ़ से प्रशिक्षत होकर आए अमित मंडल, तरुण मंडल, करण मंडल, श्याम महतो द्वारा एक दिवसीय कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जहां सभी महिला टीचर कराटे के कुछ टिप्स सीख कर अपने आत्मरक्षा के उपायों की बारिकियां जानेंगे कराटे के प्रशिक्षण के संबंध में नवनियुक्त बीआरसी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कराटे का प्रशिक्षण देने से महिला शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण पूरा कर कराटे की बारिकियां आसपास के स्कूलों में छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए उपयोग में आने वाले कराटे का प्रशिक्षण छात्राओं को बताया जाएगा जिससे आज के परिवेश में जिस तरह छात्राओं पर हमले एवं छेड़छाड़ की घटनाओं में वृद्धि हो रही है उसके लिए तत्काल मौके पर अपनी रक्षा के लिए आरोपियों से अपनी सुरक्षा करने में सक्षम हो सकेंगे। इस तरह महिला टीचरों का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद महिला शिक्षकों द्वारा ज्यादा से ज्यादा स्कूल की छात्राओं को इसका प्रशिक्षण दिया जावेगा जिसके आने वाले दिनों में परिणाम सार्थक निकलेंगे और जरूरी हो चला है कि महिलाये अब खुद भी आत्मरक्षा के लिए जरूरी जानकारी प्राप्त किये रहे जिससे कभी परेशानी जैसे हालात से निपटने में खुद ही सक्षम हो सकेंगी ये महिलाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here