जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
21 दिसंबर को नगरीय चुनाव होने को है और 25 दिसंबर से नगरीय क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू किया गया है। लेकिन धरमजयगढ़ में आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है और स्थानीय प्रशासन आचार संहिता उल्लघंन करने वालों पर कार्यवाही करना छोड़ मौन धारन कर बंैठे हैं। कांग्रेस-भाजपा दोनों ही पार्टी ने आचार संहिता का खुलकर उल्लंघन कर रहे हैं। नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में आचार संहिता का उल्लंघन होते देखा जा रहा है। पार्षद पद के उम्मीद्वार सरकारी सम्पत्ति में भी अपना प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। जबकि इससे पहले के चुनाव में कभी भी इस तरह की आदर्श आचार संहिता का धज्जियां उड़ते नहीं देखा गया। लेकिन इस बार तो सत्ता पक्ष के प्रत्याशी सबसे अधिक आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हंै। और अधिकारी चुपचाप आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होते देख रहे हैं।
पार्षद प्रत्याशी सरकारी पेड़ पौधा, बिजली के खम्भे में ही अपना प्रचार-प्रसार करने के लिए बेनर-पोस्टर को लगा रखे हैं लेकिन किसी को इस पर ध्यान जा रहा है सिर्फ अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है।
- निर्वाचन अधिकारी धरमजयगढ़ से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के बारे में जानकारी लेने पर उन्होंने बताये कि अभी तक एक भी आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। अगर कहीं पर किसी प्रत्याशी द्वारा अपना प्रचार-प्रसार के लिए शासकीय सम्पत्ति का उपयोग किया है तो मैं सीएमओ को तत्काल कार्यवाही करने को बोलता हूंं।