संजय सारथी,जोहर छत्तीसगढ़-बाकारूमा। धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ससकोबा के राशन दुकान सचालक द्वारा राशन वितरण में मन मानी की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि समय पर चावल, शक्कर,नमक, मिट्टी तेल, चना व खाद्य सामग्री कभी भी सही तरीके से नहीं मिलता है और जब मिलता है तो तौल में भी कम दिया जाता है। ग्रामीणों ने उचित मूल्य की दुकान चलाने वाले सरपंच-सचिव पर गुस्सा दिखाते हुए इस बारे में ग्रामीणों ने कलेक्टर तक को भी ज्ञापन सौंप डाले, लेकिन भ्रष्ट सरपंच-सचिव पर आज भी कार्यवाही नहीं किया जा रहा है तौल की बात को तो सचिव द्वारा कबूल भी किया गया है ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में बात करने के लिए सरपंच और उप सरपंच को भी मौका में बुलाया गया लेकिन ये दोनों ग्रामीणों के पास भी ना आ सके कितना दुर्भाग्य की बात है और इन्हीं सब बात के लिए आज मौके पर आए खाद्य अधिकारी भी मौके पर जांच पड़ताल करने पर पाया कि खाद्य सामग्री को तौलने के लिए इलेक्ट्रानिक्स मशीन ना होकर तराजू से नापा जा रहा है। वहीं सरपंच-सचिव के नाम पर राशन दुकान तो चलता है लेकिन हकीकत में चलाता और कोई। ग्रामीणों ने खाद्य अधिकारी के सामने अपनी भड़ास निकालते देखा गया। ग्र्रामीणों ने आरोप लगाये हैं कि राशन दुकान में चना का पैकेट को खोलकर मिला दिया जाता है जबकि शासन के नियमानुसार पैकेट में ही चना देना होता है। अलग से चना को नाप कर दिया जाता है और नाप में 200-300 ग्राम चना कम दिया जा रहा है। खाद्य अधिकारी ने मौके पर ही पंचनामा बनाकर लाये हैं। अब देखना है कि आगे क्या कार्यवाही होता है या फिर इसी तरह से चलता रहता है यह तो आने वाले समय में पता चल पायेगा।