Home समाचार चेहरा देखकर नहीं योग्य प्रत्याशी को चुने मतदाता … सुख दुख में...

चेहरा देखकर नहीं योग्य प्रत्याशी को चुने मतदाता … सुख दुख में जो नेता झाकने तक नहीं गये ओ आज हाथ जोड़ खड़ा है दरवाजे पर

180
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ । चुनाव के समय बड़े-बड़े वादा कर भूल जाना नेताओं के लिए आम बात होता है हर चुनाव में मतदाता ही ठगे जाते हैं। 21 दिसंबर को नगरीय चुनाव होना है और इस चुनाव में भी नेताओं का यही सिलसिला देखने को मिल रहा है। जो कभी किसी से सीधे मुंह बात तक नहीं करते थे वो आज हाथ जोड़कर दरवाजे के सामने खड़े हो रहे हैं। नगर पंचायत चुनाव स्थानीय चुनाव हैं इसलिए किसी के बातों में न आकर पार्टी, छाप देकर नहीं योग्य प्रत्याशी देखकर ही अपना मताधिकार का उपयोग करें। चुनाव के समय इन नेताओं द्वारा छल, प्रलोभन देकर मतदाताओं को अपने पक्ष में कर लेते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद वार्डों का विकास तो क्या ये वार्ड की ओर झाकने तक नहीं आते हैं इसका उदाहरण नगर पंचायत क्षेत्र के कई वार्डों में देखने को मिल रहा है। लेकिन उस वार्ड के पार्षद सिर्फ अपनी जेब भरने का काम किया है वार्ड वासियों का नहीं। क्योंकि मतदाताओं ने चेहरा, पार्टी, छाप देखकर वोट किये थे योग्यता देखकर नहीं इसलिए इसबार के नगरीय चुनाव में मतदाताओं को इनके छलावे में न आ कर योग्य प्रत्याशी को वोट करने की जरूरत है ताकि वार्डोंं का विकास हो सके वार्डवासी अपने पार्षद से आसानी से मिल सके अपनी बात रख सके न कि अपने ही पार्षद से मिलने के लिए डर लगे। मतदाताओं को वोट देने से पहले इस सब बातों पर गौर कर वोट देना होगा तभी अपने वार्डों के लिए सही पार्षद मिल सकेगा। नहीं तो 5 साल तक फिर सोचना पड़ेगा क्या किया हमने। अब इनके चाल देखिए अपनी जीत के लिए अभी से दुसरे प्रत्याशियों को धमका रहे हैं क्या ये सही है? जो अभी से ऐसा कर रहे हैं वह चुनाव जीतने के बाद क्या-क्या करेंगे जरा सोचिए फिर अपना मतदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here