जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा। विकास खण्ड लैलूंगा के ग्राम पंचायत गहनाझरिया को आश्रित मुहल्ला छापरपानी के अर्जुन नामक आदिवासी युवक ने छापरपानी गांव के गौंटिया पंकज बेहरा के दुकान मैं युवक अपने घर का एक कट्टा धान को बेचने गया था, जिसे दुकान संचालक के मन चाहे मूल्य पर नहीं देने पर अर्जुन को गंदी – गंदी व जातीगत गाली गलौज कर मारपीट किया गया। उससे भी मन नहीं भरा तब पंकज ने अपने दोनों भाई प्रह्लाद बेहरा और अशोक बेहरा को फोन कर बुलाया जिसके बाद तीनों भाईयों ने अर्जुन की बेदम पिटाई कर बाद में 112 को बुलाकर धारा 151 में पुलिस थाने लैलूंगा में अंदर करवा दिए जहाँ उसे तहसील न्यायालय लैलूंगा में प्रस्तुत किया गया, जिसे बाद में जमानत पर छोड़ा गया। मारपीट से आदिवासी युवक अर्जुन के बांए आंख एवं पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आई है। पीड़ित अर्जुन के परिजनों ने पुलिस थाना लैलूंगा और तहसीलदार लैलूंगा तथा एस. डी. ओ.पी. धरमजयगढ़ के समक्ष न्याय कि गुहार लगाकर इंसाफ मांग कर रहे हैं। पीड़ित कि मां का कहना है, कि अभी तो मार पीट किए हैं । बाद में हत्या कर देंगे और घर को आग लगा देंगे। कहा जा रहा है, जिससे पीड़ित परिवार बहुत डरे सहमें हुए हैं। अब यह देखना होगा कि लैलूंगा पुलिस कब तक और क्या कार्यवाही करती है।