धरमजयगढ़। 21 दिसंबर को नगरीय चुनाव होने को है चुनाव को लेकर पूरे नगर में गर्म मौहल बना हुआ है। हर बार की तरह इसबार भी बंग सामाज के साथ सौतेला व्यवहार दोनों पार्टियों द्वारा किया जा रहा है। इस बार के चुनाव में वार्ड क्रमांक दो शाहपुर पिछड़ा वार्ड के लिए आरक्षित सीट घोषित किया गया है। पिछड़ा वर्ग कि लिए आरक्षित सीट होने के कारण बंग सामाज से रासमोहन देवनाथ ने अपना नामांकन दाखिल कांग्रेस पार्टी की ओर किया था। नामांकन फार्म के जांच के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने इनके जाति प्रमाण पत्र पर सवाल उठाते हुए आपत्ति लगाये थे। आपत्ति पर जांचकर रासमोहन का नामांकन को निरस्त कर दिया गया जिससे ऐसा लगता है कि भाजपा बंग सामाज को आगे आने ही नहीं देना चाहते हैं। वहीं कांग्रेसियों ने भी रास मोहन को मोहरा बनाकर नामांकन दाखिल करवाया था नामांकन इसलिए दाखिल करवाया गया था ताकि वार्ड क्रमांक दो से श्यामलाल साहू को आसानी से जीत दिलवाया जाये। अगर ऐसा नहीं था तो वार्ड क्रमांक दो से कांग्रेस 3 प्रत्याशी का नामांकन दाखिल क्यों किया। कांग्रेस ने इस वार्ड से 3 प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कर यह साबित कर दिया है रासमोहन को तो इनको टिकट देना ही नहीं था देना तो श्यामलाल साहू को ही है। यहां यह भी बताया जा रहा है भाजपा प्रत्याशी टीकाराम पटेल को आपत्ति के प्रमाण के लिए राज्य शासन का जो पत्र दिया गया है वह पत्र वार्ड क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना माली ने ही दिया था। जिससे राममोहन का नामांकन निरस्त हो जाये, दोनों ही पार्टी द्वारा इस तरह से हथकंड़े अपना कर बंग सामाज का अनादर किया गया है। जिसको लेकर बंग सामाज का लगातार बैंठकों का दौर चल रहा है। कांग्रेसियों को किसी तरह से रासमोहन का निरस्त हो इसके लिए ऐसा हथकंड़ा अपनाया गया था ताकि बंग सामाज को गुमरहा कर कांग्रेस और भाजपा अपना उल्लू सीधा कर सकें।