Home समाचार डॉ. खुर्शीद खान हुए बीमार, डॉक्टर खूंटे ने दिये 3 सप्ताह का...

डॉ. खुर्शीद खान हुए बीमार, डॉक्टर खूंटे ने दिये 3 सप्ताह का बेड रेस्ट की सलाह

202
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़

धरमजयगढ़ में हमेशा चर्चा में रहने वाले आयुर्वेद डॉक्टर खुर्शीद खान बीमार हो गये हैं। जिसके कारण डॉक्टर ने उन्हें 3 हफ्ते के लिए आराम करने की सलह दी है। नगर में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है कि चुनाव आते ही डॉक्टर खुर्शीद खान बीमार हो गये हैं। जबकि डॉक्टर खुर्शीद खान के परिवार से कांगे्रस और भाजपा दोनों ही पार्टी से चुनाव के मैदान में उतरे हैं। खुर्शीद खान की धर्मपत्नी अख्तरी खान भाजपा से वार्ड क्रमांक 4 की प्रत्याशी हैं तो वहीं उनकी भतीजी डॉ. ऐनान खान वार्ड क्रमांक 5 से कांग्रेस की प्रत्याशी हैं। ऐसे में अगर डॉक्टर खुर्शीद खान बीमार हो जाये तो इनके चुनाव लडऩे में परेशानी आ सकते हैं? डॉक्टर खुर्शीद खान के बीमार की सूचना पाकर इनके समर्थक परेशान दिखाई दे रहे हैं एवं भगवान से दुआ मांग रहे हैं कि जल्द डॉक्टर खुर्शीद खान स्वास्थ्य हो और लोगों के साथ मिले। हम आपको बता दे कि डॉक्टर खुर्शीद खान ने 5 दिसंबर 2019 को बुखार एवं चक्कर आने कारण सिविल अस्पताल के डॉक्टर भूषण खूंटे से अपना ईलाज करवाने गये जिस पर ईलाज के बाद डॉक्टर खूंटे ने डॉक्टर खुर्शीद खान को 3 हफ्ते का बेड रेस्ट करने की सलाह दिये। डॉक्टर खुर्शीद खान ने जिला आयुर्वेदिक अधिकारी रायगढ़ को बीएमओ धरमजयगढ़ के माध्यम से 3 हफ्ते की छुट्टी का आवेदन पेश किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here