प्रीतम जायसवाल, कोरबा। ट्रक लेकर कोयला सप्लाई के लिए निकले दो अलग-अलग ट्रेलर ड्राइवरो से जमकर मारपीट करने और फिर उनसे जबरिया रकम की लूटपाट करने वाले चार शातिर आरोपियों को बालकोनगर पुलिस ने धर दबोचा है. सभी पर पुलिस ने भादवि की धारा 394, 427, 34 के तहत मामला कायम कर रिमांड पर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर का रहने वाला दिनेश सिंह पेशे से ट्रेलर ड्राइवर है वह 5 दिसंबर को व्हाया दर्री बाल्को होते हुए चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज कोयले की आपूर्ति करने ट्रेलर (सीजी 07 एजेड 8013) लेकर निकला था, उसके साथ ही साथ एक अन्य ट्रेलर (सीजी 15 एसी 6291) भी रवाना हुआ था. इस ट्रेलर को दिनेश का साथी अशोक कुमार चला रहा था। ये दोनों ट्रेलर कल सुबह 4 बजे बालकोनगर थाना के रूमगरा के पास पहुंचे ही थे कि दो विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर के चालको ने सड़क के बीचों बीच अपना ट्रेलर (सीजी 11 एवी 1781) व (सीजी 11 एवी 1781) खड़ा कर दिया. दोनो ही ट्रेलर से उतरे आरोपी सीधे दिनेश और अशोक के पास पहुंचे और उनके साथ मारपीट की, आरोपियों ने उनके पास रखे 48 सौ और दो हजार रुपये की लूटपाट की। खुद के साथ हुए इन वारदात के बाद दिनेश ने बाल्को थाने में इसकी शिकायत की थी. पुलिस ने उनका बयान दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस को पतासाजी के दौरान राखड़ डेम के पास कुछ संदिग्ध नजर आए जिनसे पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब देने लगे, कड़ाई बरतने पर उन्होंने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। गिरफ्तर में आए आरोपियों में जशपुर जिले के फिटिंग पारा का रहने वाला त्रिनाथ यादव पिता परमाराम यादव (22), जांजगीर के पीथमपुर का निवासी कपिल साहू पिता अशोक साहू (19), जांजगीर के ही नैला का रहने वाला रामनारायण धीवर पिता बजरंग धीवर (26) व राहुला यादव पिता धवाराम यादव जोकि जांजगीर का निवासी शामिल है. सभी आरोपी सूरज ट्रांसपोर्ट आरकेटीसी कंपनी बाल्को से सम्बद्ध है। इनके पास से पुलिस को लूट की रकम, घटना में प्रयुक्त दो ट्रेलर और लोहे का रॉड बरामद किया है। लूटपाट के इस सनसनीखेज मामले को कामयाबी पूर्वक सुलझाने में जिला एसपी जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन, एएसपी उदय किरण के मार्गदर्शन, डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे और बालको थाना प्रभारी लखन पटेल की अगुवाई में अन्य पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही.