Home समाचार कांग्रेसी कार्यकर्ता मांग रहे भाजपा और कांग्रेस से टिकट … तो क्या...

कांग्रेसी कार्यकर्ता मांग रहे भाजपा और कांग्रेस से टिकट … तो क्या भाजपा भी देखी डॉ. ऐनन खान को टिकट?

58
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ । नगरीय चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद पार्टी से टिकट की मांग करने वालों की लाईन लग गई है। छत्तीसगढ़ में भाजपा सत्ता से दूर होने के बाद भी भाजपा से टिकट मांगने वालों की संख्या अधिक है। धरमजयगढ़ नगर पंचायत चुनाव में भी यही हाल देखने को मिल रहा है। कांगे्रस की टिकट लगभग सभी वार्डों के लिए तय कर दिया गया है सिर्फ घोषणा होना बाकी है लेकिन धरमजयगढ़ भाजपा में अभी तक टिकट को लेकर घमाशान मचा हुुआ है क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुछ ही सीटों के लिए सिर्फ एक नाम ही आये हैं बाकि सीटों के लिए कई कई नाम आने से चयन समिति के लिए सहमति बनाना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं धरमजयगढ़ में भाजपा से एक ऐसे दावेदार ने टिकट मांगे रहे है जो विधायक लालजीत के समक्ष कांग्रेस प्रवेश करने वाली डॉ. खुर्शीद खान की भतीजी डॉ. ऐनन खान ने वार्ड क्रमांक 4 से भाजपा से टिकट की मांग की है। बताया जा रहा है कि डॉ. ऐनन खान विधानसभा चुनाव के समय ही कांग्रेस प्रवेश की थी कांग्रेसी कार्यकर्ता होने के बाद भी भाजपा से टिकट की मांग करना धरमजयगढ़ वासियों के लिए समझ से परे हैं। डॉ. ऐनन खान सिर्फ भाजपा से ही नहीं कांगे्रस से भी टिकट की मांगे है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार धरमजयगढ़ कांग्रेस से सभी वार्डों के लिए भेजे गये लिस्ट में वार्ड क्रमांक 4 से डॉ. ऐनन खान का नाम है। और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा वार्ड क्रमांक 4 से सिर्फ एक नाम भेजना यानि डॉ. ऐनन खान की वार्ड क्रमांक 4 से चुनाव लडऩा तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here