जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। यगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकास खण्ड के खम्हार, फिटिंगपारा स्कूल के शिक्षक इन दिनों शिक्षा के मंदिर यानी विद्यालय को कर रहे हैं कलंकित? पाठशाला को ही बना दिए मधुशाला दरअसल यह पूरा मामला धरमजयगढ़ के खम्हार क्षेत्र का प्राथमिक शाला फि टिंगपारा का है, 20 नवंबर 2019 को दिन के लगभग 2 बजे स्कूली बच्चों को छुट्टी देकर शिक्षकों ने दारू, एवं मुर्गा पार्टी मनाना शुरू कर दिये। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मीडिया के साथ-साथ हाई स्कूल के प्राचार्य को भी दिये प्राचार्य ने फिटिंगपारा स्कूल में जाकर शिक्षकों की पूरी माजरा देखकर तत्काल विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिये। हमारी टीम को जैसे ही ग्रामीणों से इसकी जानकारी दी, यहां के शिक्षकों ने स्कूल में पढ़ाई कराने के समय में े स्कूली बच्चों को घर भेज दिये। और स्कूल में शिक्षकों द्वारा चिकन-मटन और दारू मुर्गा खा पीकर मदहोश की अवस्था में शिक्षकों ने जब मीडिया को कवरेज करते देख शिक्षक इधर से उधर भागने लगे। जहां पूर्व माध्यमिक शाला भोजपुर के प्रधान पाठक लक्ष्मी प्रसाद बरेठ, प्राथमिक शाला भोजपुर के प्रधान पाठक मिखैल खलखो तथा प्राथमिक शाला फिटिंगपारा जयंत कुमार महिलाने सहायक शिक्षक पंचायत एलबी पीने खाने में शामिल थे। उस वक्त विद्यालय के प्रधान पाठक मौके पर मौजूद नहीं थे। प्राथमिक शाला भोजपुर के प्रधानपाठक ने मात्र एक पैग लेने की बात कैमरे के सामने लेने की बात को स्वीकार भी किये हैं। शिक्षकों का यह भी कहना था, कि ज्यादा नहीं थोड़ा-थोड़ा शाराब का सेवन किए हैं! इसको समाचार पत्रों में न छापें तथा न्यूज चैनल में भी दिखावें। वहीं जब इस संबंध में प्राथमिक शाला फिटिंगपारा के विद्यार्थीयों से पूछताछ करने पर उन्होंने शिक्षकों द्वारा स्कूल में दारू मुर्गा खाने पीने कि बात को स्पष्ट शब्दों में बयां कि।
- मुझे इसकी जानकारी हाई स्कूल की प्राचार्य ने फोन पर दी थी मैं तीनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर रहा हूं एवं इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की अनुशंसा कर उच्च अधिकारियों के पास भेजूंगा।
एस.आर. सिदार विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़