जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा ।
रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा में स्थानीय प्रशासन की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है। जहां कोतबा रोड़ में गौठान मद कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर दो मंजिला व्यावसायिक परिसर बना कर दुकान चला रहे बिल्डिंग को तोडऩे की कार्यवाही की गई है। कलेक्टर के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन ने दो दिन पहले अवैध कब्जाधारी विजय दादरीवाल को नोटिस दिया था। जो कि नोटिस तथा आदेश का अवहेलना करते हुए अवैध कब्जाधारी ने मकान खाली करने के आदेश की अवहेलना की जिसके बाद 25 नवम्बर को प्रशासन ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ अतिक्रमण हटाने कि कार्यवाही की। वहीं मकान नहीं तोडऩे की जिद लिए संबंधित कब्जाधारियों ने शासकीय कार्य मे बाधा डालने की कोशिश भी की एवं महिलाओं ने मकान के अन्दर जबरन घुस कर कार्य में बाधा डालने की कोशिश की थी। वहीं कब्जाधारियों द्वारा प्रायवेट वीडियो ग्राफी कराया जा रहा था जिस पर डिप्टी कलेक्टर ने कैमरे को जप्ती करने कि बात कही है। जप्ती के दौरान अवैध कब्जाधारी के रिश्तेदारों के साथ एसडीएम लैलूंगा का नोकझोंक तक हो गई। जिस पर अवैध कब्जाधारी के परिजनों को मौके पर मौजूद पुलिस के द्वारा युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अंदर में जबरन घुसे महिलाओं को गिरफ्तार करने तहसीलदार ने लैलूंगा थाना प्रभारी को मौके पर पत्र लिखा जिसके बाद अवैध कब्जाधारियों ने गिरफ्तारी के भय से आनन-फ ानन में महिलाओं को मकान से बाहर निकाल कर अन्यत्र भेज दिया गया। विवाद को देखते हुए प्रशासन ने पूरे दल-बल सहित पुलिस बल के साथ मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए थे। कार्यवाही के दौरान एसडीएम लैलूंगा द्वय डिप्टी कलेक्टर अभिषेक गुप्ता सहित कार्यपालिक दंडाधिकारी अनुज पटेल व समस्त पटवारी, सैकडों कि संख्या में कोटवार सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यवाही के दौरान सुबह 9 बजे कोतबा रोड को प्रशासन द्वारा ब्लॉक कर दिया गया। ताकि कार्यवाही में कोई दिक्कत न हो। प्रशासनिक अमला ने सुबह 9 बजे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी थी। जिसको देखने के लिए पूरे लैलूंगा नगर के लोग पहुंचे थे। प्रशासन ने दो जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाने कि कार्यवाही की। तत्पश्चात कार्यवाही पर रोक लगाने अवैध कब्जाधारियों ने तहसीलदार तथा एसडीएम को कोर्ट के कथित स्थगन आदेश कि कॉपी प्रस्तुत की, जिसके बाद तोडफ़ोड़ की कार्यवाही को आगामी आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है।
बदले के भावना से की जा रही कार्यवाही: विजय दादरीवाल
प्रशासन बदले की भावना से कार्यवाही करते हुए तोडफ़ोड़ किया जा रहा है रायगढ़ कलेक्टर ने कोर्ट में चल रहे मामले को वापस लेने को कहा गया था। मैंने वापस नहीं लिया इसलिए बदले के भावना से प्रशासन तोडफ़ोड़ किया है।