Home समाचार धान नही बिकने से किसान परेशान-टीकाराम पटेल

धान नही बिकने से किसान परेशान-टीकाराम पटेल

160
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। किसानों के साथ छलावा करके कांग्रेस  छत्तीसगढ़ में सरकार तो बना ली है, लेकिन अब अब कांग्रेस सरकार किसानों को ही रोने को मजबूर कर दी है। उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य टीकाराम पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ गठन के बाद जब कांग्रेस की जोगी सरकार बनी तब भी किसानों का धान पानी मे भींगो भींगो कर, जांचकर की जाती थी जिससे किसान दुखी थे।आज पुनः गंगाजल की सौगंध खाकर 25 सौ रुपये क्विंटल एक एक दाना धान खरीदी का वादा करके सरकार में आई कांग्रेस की भूपेश सरकार अपने वादे से मुकर रही है।धान खरीदी की तिथि को आगे बढ़ाने से जहाँ किसान परेशान है। वही गाँवो में छोटे किसान जो धान बेचने के लिए पंजीयन नही कराकर व्यापारियों के पास अपना धान बेचकर अपनी रोजमर्रा का सामान खरीदते हैं। छोटी छोटी आवश्यकताओं लिए दो चार किलो धान को बेचकर  सामानों की खरीदी करता है लेकिन आज उनकी धान का खरीदी करने वाला कोई नही है।सरकार को चाहिए की बिचौलियों के धान सोसायटीयों में बिक्री पर अंकुश लगाये न कि खरीदी पर। व्यापारी धान को चावल बनाकर पुनः बेचकर अपना व्यापार कर सकता है इस पर सरकार को एतराज नहीं होनी चाहिए।एक तरफ छत्तीसगढ़ में भारी मात्रा में अवैध गांजा की बिक्री हो रही है जिसे रोकने में सरकार अश्मर्थ है। लेकिन धान को लेकर सरकार गांजा से भी सक्त हो गई है। जिस दिन किसान, सरकार के खिलाफ सक्त हो गई उस दिन सरकार ही नही रहेगी। पच्चीस रुपए की जगह केन्द्र सरकार के समर्थन मूल्य में धान खरीदी के छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय को सुनकर किसान अपने को  ठगा महसूस कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here