उमा यादव, जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
वार्ड क्रमांक 3 में लगातार 3 बार भाजपा पार्षद होने के बाद भी वार्ड का बुरा हाल से नाजार वार्डवासियों ने वर्तमान पार्षद सुरेश राठिया को नकारने की बात कर रहे हंै। पार्षद सुरेश राठिया पर वार्डवासियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए प्रेस को बताये कि लगातार 3 बार पार्षद उनके ही घर से होने के कारण सुरेश राठिया का घमंड हो गया है कि इस वार्ड में मेरे आलावा और कोई चुनाव नहीं जीतेंगे। लेकिन चुनाव में प्रत्याशी नहीं मतदाता बड़ा होता इनका निर्णय ही बड़ा होता है। इस बार वार्ड क्रमांक 3 से वर्तमान पार्षद सुरेश राठिया भाजपा के लिए शुभ चिंतक नहीं है। अगर भाजपा को इस सीट को बचाकर रखना हो तो वर्तमान पार्षद के जगह किसी नये चेहरे को चुनाव मैदान में उतारना होगा तभी ये सीट को भाजपा बचा सकते हंै।
वार्ड का विकास कार्य करवाने में सुरेश राठिया रहा फेल
वार्ड क्रमांक 3 के निवासियों के लिए मुलभुत सुविधिा उपललब्ध करवाने में वर्तमान पार्षद सुरेश राठिया फेल साबित हुए वार्ड का हाल इतना बुरा है कि सड़क पर चलना मुश्किल होता है। एक गली से दुसरे गली में जाने के लिए कोई सुविधा नहीं है जबकि प्रदेश में लगातार 15 वर्ष तक भाजपा की सरकार थे एवं नगर पंचायत में 10 साल तक भाजपा की ही सरकार रही है इसके बाद भी भाजपा पार्षद अपने वार्ड में विकास नहीं करवा पाना कितना निष्कृय साबित हुआ है यह तो आप खुद समझ सकते हैं।
वार्ड के एक भी बिजली खम्भे में लाईट नहीं
नगर पंचायत में लाखों का स्ट्रीट लाईट लगावाये हैं नगर पंचायत द्वारा, लेकिन वार्ड क्रमांक 3 में लगे एक भी बिजल खम्भे में लाईट नहीं लगा है जिसके कारण भी वार्डवासी पार्षद सुरेश राठिया से नाराज है वार्डवासियों ने हमारे टीम को बताये कि नगर के बाकि वार्डों में बहुत सारे काम हुए हैं लेकिन हमारे वार्ड के पार्षद की निष्क्रियता के चलते 15 वर्ष लगातार पार्षद होने के बाद भी वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है।
सबने कहा अबकी बार सुरेश राठिया नहीं
हमारे टीम ने वार्ड क्रमांक 3 में लगातार तीन बार पार्षद एक ही परिवार से रहने के बाद कितना विकास हुआ वार्ड का जायजा लेने जाने पर दिखा कि वार्ड में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं। सिर्फ और सिर्फ सभी ओर गंदगी ही गंदगी दिखाई दिये इस पर वार्डवासियों से चर्च करने पर वार्ड वासियों ने बताये कि पार्षद सुरेश राठिया को लगातार 3 बार हम लोगों ने जीतवाने के कारण इसका घमंड हो गया है कि इस वार्ड में हमरे शिवा और कोई नहीं है। अब हम लोग काम करने वाले को वोट करेंगे सिर्फ बात करने वालों को नहीं। सुरेश राठिया को किसी भी कीमत पर हम स्वीकार नहीं करेंगे सुरेश राठिया की हर निश्चित है।
पार्षद सुरेश राठिया ने किया जीत का दावा
वार्डवासियों की नाराजगी के बारे में पूछने पर पार्षद ने दावा करते रहे कि मैं इतना बुरा हूं तो पार्टी किसी और को टिकट देकर देख ले क्या हाल होगा वार्ड क्रमांक 3 से सिर्फ मैं ही जीत सकता हूं भाजपा से दूसरा कोई नहीं। पार्षद सुरेश की इस दावा में कितना दम है यह तो 24 दिसंबर को साबित हो जायेगा हां एक बात तो साफ है कि भाजपा को अगर इस सीट को बचाकर रखना है तो वार्डवासियों के हिसाब से टिकट दे नहीं तो इस वार्ड से भाजपा की हार निश्चित।